रोहित-विराट पर आलोचना के बाद कमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? दिग्गज ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी

Irfan Pathan: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम से बाहर रखे जाने को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। जहां इसके पीछे रोहित शर्मा और विराट कोहली को वजह बताया जा रहा था।

iconPublished: 16 Aug 2025, 09:37 AM
iconUpdated: 16 Aug 2025, 09:40 AM

Irfan Pathan IPL Commentary Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और पॉपुलर कमेंटेटर इरफान पठान इन दिनों सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम से उनका नाम हटाए जाने के बाद लगातार चर्चाएं तेज हो गई थीं।

आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इरफान पठान को उनके बायस्ड ऐटिटूड और कुछ खिलाड़ियों पर की गई तीखी टिप्पणियों के कारण हटाया गया है। खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर उनके बयानों ने काफी विवाद खड़ा किया था। अब इरफान पठान (Irfan Pathan) ने खुद आगे आकर पूरे मामले पर सफाई दी है।

Irfan Pathan का बयान

अब तक माना जा रहा था कि इरफान पठान (Irfan Pathan) द्वारा रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना करना उनके जाने का कारण था, लेकिन पठान ने बड़ा खुलासा करते हुए संकेत दिया कि मामला असल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से जुड़ा था।

Irfan Pathan breaks silence on IPL 2025 commentary controversy not Rohit sharma and Virat Kohli is Hardik Pandya

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने साफ किया कि एक ब्रॉडकास्टर के तौर पर उनका काम खिलाड़ियों के खेल का निष्पक्ष विश्लेषण करना है। उन्होंने कहा, “अगर मैं 14 मैचों में से 7 में किसी खिलाड़ी की आलोचना कर रहा हूं, तो यह नरमी ही है। यही हमारा काम है, जब खिलाड़ी अच्छा खेले तो उसकी तारीफ हो और जब प्रदर्शन खराब हो तो आलोचना।”

इरफान पठान ने की हार्दिक पांड्या के लिए सिफारिश!

इरफान पठान ने साफ किया कि उनकी आलोचना कभी व्यक्तिगत नहीं होती। उन्होंने कहा कि उनके और हार्दिक पांड्या के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। इरफान ने कहा, "बड़ौदा से जितने भी खिलाड़ी आए हैं हार्दिक, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), दीपक हुड्डा उनमें से कोई भी यह नहीं कह सकता कि मैंने या यूसुफ पठान ने उनकी मदद नहीं की।"

Irfan Pathan breaks silence on IPL 2025 commentary controversy not Rohit sharma and Virat Kohli is Hardik Pandya

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंटरव्यू में 2012 की एक अहम घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस समय उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए युवा हार्दिक पांड्या का सुझाव दिया था। लेकिन उनका सुझाव नहीं माना गया। बाद में टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने खुद माना कि यह उनकी गलती थी। इरफान ने कहा, "लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर स्वीकार किया कि उन्होंने मेरी सलाह नहीं मानी और हार्दिक को मौका नहीं दिया। अगर उस समय उनका चयन हो जाता, तो हार्दिक हैदराबाद के लिए खेलते।"

खिलाड़ियों की आलोचना पर इरफान पठान का बयान

इरफान पठान ने कहा कि वह आलोचना के खिलाफ नहीं हैं क्योंकि यह हर खिलाड़ी के करियर का हिस्सा है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इन महान खिलाड़ियों ने कभी खुद को खेल से बड़ा नहीं समझा। उन्होंने कहा, "अगर आप खेलते हैं, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ेगा। बस फर्क इतना है कि आलोचना रचनात्मक होनी चाहिए, अपमानजनक नहीं।"

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने यह भी याद दिलाया कि मुश्किल वक्त में वह हमेशा हार्दिक पांड्या के साथ खड़े रहे। खासकर जब रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया और सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने खुलकर हार्दिक का समर्थन किया।

Read More Here:

कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद

रजनीकांत की सलाह पर SRH ने IPL 2025 में खरीदी टीम! काव्या मारन के पिता ने खोला बड़ा राज

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News