IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के चयन को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान दिया है।
'बुमराह मिस्ड ऑपर्च्युनिटी है...' इरफान पठान ने IND vs WI टेस्ट टीम चयन पर उठाया बड़ा सवाल, कुलदीप को लेकर कही बड़ी बात

Irfan Pathan on India Squad for IND vs WI Test Series: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2025 में अपना दमखम दिखा रही है। इस टूर्नामेंट के बाद, वेस्टइंडीज टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा से फैंस के बीच कई सवाल उठे हैं। इसी बीच, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी टीम चयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
बुमराह को लेकर पठान का बयान
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "इन दो टेस्ट में बुमराह को खिलाना एक मिस्ड ऑपर्च्युनिटी है। अगर मैं चयनकर्ता होता तो किसी युवा गेंदबाज को मौका देता और उसके विकास पर ध्यान देता, न कि सिर्फ तुरंत नतीजों पर। अच्छा है कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम दिया जाना चाहिए था।"

कुलदीप यादव पर संशय
इरफान पठान ने कुलदीप यादव के चयन पर भी चर्चा की। उन्होंने आशंका जताई कि कुलदीप को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसका कारण टीम कॉम्बिनेशन है। घरेलू परिस्थितियों में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे तीन स्पिन ऑलराउंडरों को एक साथ खिलाया जा सकता है, जिससे टीम को बल्लेबाजी में गहराई मिलती है। ऐसे में कुलदीप को जगह मिलना मुश्किल हो सकता है। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें पूरे पांच मैचों में एक भी टेस्ट खेलने का अवसर नहीं मिला था।
Irfan Pathan ने उठाए सवाल
इरफान पठान ने आगे एक और बड़ा सवाल उठाया कि टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह कौन लेगा। उन्होंने कहा, "वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव सभी के पास अलग-अलग स्किल्स हैं, लेकिन अश्विन जैसी विविधता किसी के पास नहीं है। अश्विन के पास ड्रिफ्ट, वेरिएशन, कैरम बॉल और बेहतरीन एक्शन था। यही उन्हें अद्वितीय बनाता था। जडेजा ने उनका अच्छा साथ निभाया, लेकिन अब देखना होगा कि उस भूमिका को कौन निभा पाता है।"
IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट