Irfan Pathan: एशिया कप 2025 से पहले इरफान पठान ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को टूर्नामेंट में क्या खतरा हो सकता है।
पाकिस्तान में कोई दम नहीं... एशिया कप से पहले इरफान पठान ने दी भारत को बड़ी नसीहत, इस टीम से रहना होगा सावधान
Irfan Pathan Advice For Indian Team: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इन दिनों अपने हुक्के वाले बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब उन्होंने 09 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बड़ी नसीहत दी है। तो आइए जानते हैं इरफान ने क्या कहा।
पठान ने कहा कि एशिया कप में टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि अफगानिस्तान बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इरफान का मानना है कि दुबई और अबू धाबी की धीमी पिचों पर अफगानी गेंदबाज काफी कारगर हो सकते हैं।
टीम इंडिया का खेल से हमेशा जुड़ाव बोले Irfan Pathan
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएई जैसी टीमें टी20 सीरीज खेलकर एशिया कप की तैयारी कर रही हैं, लेकिन टीम इंडिया कोई सीरीज नहीं खेल रही है। इस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का मानना है कि टीम इंडिया हमेशा से ही खेल से जुड़ी रहती है। उन्होंने बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकेडमी (अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की तारीफ भी की।

इरफान पठान ने कहा, "भारतीय क्रिकेट की जहां तक बात है, मुझे लगता कि वह हमेशा ही क्रिकेट से जुड़े रहते हैं। एनसीए ने शानदार व्यवस्था बनाई है। कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी कभी भी वहां जा सकते हैं, तैयारी कर सकते हैं, फिटनेस टेस्ट दे सकते हैं और मैच सिमुलेशन का भी हिस्सा बन सकते हैं।
अफगानिस्तान से टीम इंडिया को खतरा
पठान ने आगे बात करते हुए कहा, "अगर टीम इंडिया को किसी एक टीम से सावधान रहने की जरूरत है, तो वो अफगानिस्तान है। धीमी पिचों पर उनके गेंदबाज मुश्किल पैदा कर सकते हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान अपनी टीम को एक बार फिर से जोड़ने की कोशिश कर रहा है।"

टीम इंडिया 10 सितंबर से शुरू करेगी अभियान
गौरतलब है कि टीम इंडिया एशिया कप में अपना अभियान 10 सितंबर से शुरू करेगी। भारतीय टीम पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस बाद टीम इंडिया की अगली भिड़ंत 14 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगी।
Read more: BCCI ने एशिया कप के लिए बदला प्लान! सूर्या एंड कंपनी कब भरेगी उड़ान? इस दिन से शुरू होगी प्रैक्टिस