IRE vs ITA: इटली ने आयरलैंड को T20 में हराकर रचा इतिहास, पहली बार फुल मेंबर टीम को दी मात

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इटली ने ऐतिहासिक उलटफेर करते हुए आयरलैंड को टी20 मुकाबले में हराया। इस जीत ने इटली ने इतिहास रच दिया है।

iconPublished: 27 Jan 2026, 09:58 AM

IRE vs ITA Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इटली की क्रिकेट टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पहली बार टी20 विश्व कप में खेलने जा रही इटली की टीम ने आयरलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। आयरलैंड न सिर्फ आईसीसी का फुल मेंबर है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का भी अनुभव रखता है, ऐसे में यह जीत इटली के लिए ऐतिहासिक बन गई।

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में इटली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाले देश को शिकस्त दी। हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज आयरलैंड ने 2-1 से अपने नाम की, लेकिन इटली की यह जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इटली ने आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

IRE vs ITA: आखिरी ओवर में तीन छक्कों से पलटा मैच

इटली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। सामने थे आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैकर्टी और स्ट्राइक पर मौजूद ग्रांट स्टीवर्ट। स्टीवर्ट ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर मैच वहीं खत्म कर दिया। उन्होंने 19 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए और टीम को यादगार जीत दिलाई।

Image

IRE vs ITA: कप्तान मैडसन की अहम पारी

ग्रांट स्टीवर्ट के अलावा इटली के कप्तान वायने मैडसन ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने दबाव के बीच 39 रनों की संयमित पारी खेली और रनचेज को संभाले रखा। दोनों बल्लेबाजों की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने इटली को आखिरी ओवर तक मुकाबले में बनाए रखा, जिसका नतीजा ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया।

IRE vs ITA: इटली के गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव

इससे पहले इटली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 45 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। रॉस अडायर 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टार बल्लेबाज हैरी टेक्टर सिर्फ 13 रन ही बना सके। विकेटकीपर लोर्कन टकर खाता तक नहीं खोल पाए।

Image

IRE vs ITA: कालूगामेज और स्मट्स का जलवा

आयरलैंड की पारी 19.4 ओवर में 154 रनों पर सिमट गई। बेंजामिन कैलिट्ज (22) और मार्क अडायर (25) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया। इटली के लिए क्रिशन कालूगामेज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट झटके। जेजे स्मट्स ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि ग्रांट स्टीवर्ट को भी दो सफलताएं मिलीं।

READ MORE HERE:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन