Irani Cup 2025: आपस में हाथापाई पर उतरे भारतीय खिलाड़ी, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव; VIDEO वायरल

Irani Cup 2025 Two Indian Player Fight: ईरानी कप 2025 के मुकाबले में 2 भारतीय खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 05 Oct 2025, 08:55 PM
iconUpdated: 05 Oct 2025, 08:56 PM

Irani Cup 2025 Two Indian Player Fight VIDEO: घरेलू क्रिकेट में ईरानी कप 2025 का महामुकाबला विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। मैच में विदर्भ ने 93 रनों से जीत दर्ज की। वहीं मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी, लेकिन फिर अंपायर ने दोनों को अलग किया।

यह लड़ाई रेस्ट ऑफ इंडिया के यश ढुल (Yash Dhull) और विदर्भ के यश ठाकुर (Yash Thakur) के बीच हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लड़ाई मुकाबले के पांचवें यानी आखिरी दिन (05 अक्टूबर) हुई, जब यश ठाकुर ने यश ढुल को आउट किया।

हाथापाई की आ गई थी नौबत, अंपायर ने किया अलग (Irani Cup 2025)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यश ठाकुर कैच के जरिए यश ढुल को आउट करते हैं। विकेट गिरने के बाद दोनों के बीच तीखी बहस होती है। दोनों ही यश एक दूसरे की तरफ जाने लगते हैं। लेकिन बीच में अंपायर आकर दोनों को एक दूसरे से दूर करते हैं। अंपायर के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मामला शांत करवाने के लिए आ गए थे।

टीम के लिए आखिरी उम्मीद थे यश ढुल (Irani Cup 2025)

रन चेज में यश अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन 63वें ओवर की पहली गेंद पर वह कैच के जरिए आउट हो जाते हैं। यश ढुल रेस्ट ऑफ इंडिया की जीत के लिए आखिरी उम्मीद नजर आ रहे थे और उनके आउट होते ही टीम ने मुकाबला गंवा दिया।

Yash Dhull

यश ढुल की शानदार पारी (Irani Cup 2025)

रन चेज में यश ढुल ने 117 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन स्कोर किए। इस दौरान वह टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। यश के अलावा मानव सुथार ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन स्कोर किए, लेकिन दोनों की पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

Read more: IND vs PAK: एशिया कप के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को फिर दिखाया नीचा, इस बार पड़ोसियों को लगेगी तीखी मिर्च

IND vs PAK: क्या हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से मिलाया हाथ? वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत