GST 2.0: आईपीएल मैच देखना हुआ महंगा, नई जीएसटी स्लैब में टिकट के लिए देनी पड़ेगी इतनी ज्यादा रकम

GST 2.0 IPL Tickets: जीएसटी की नई स्कीम के तहत आईपीएल टिकट को लग्जरी और गैर जरूरी आइटम में रखा गया है, जिसके चलते टिकट की कीमत में इजाफा होगा।

iconPublished: 04 Sep 2025, 11:42 AM

GST 2.0 IPL Tickets Costlier: अगर आप भी स्टेडियम से आईपीएल मैच देखने का शौक रखते हैं, तो अब आपको अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। नई GST स्लैब के तहत इंडियन प्रीमियर लीग मैचों की टिकट (IPL Tickets) पर अब 28% की जगह 40% GST लगेगी। बता दें कि GST 2.0 के तहत आईपीएल टिकट को नए और सबसे बड़े GST स्लैब में रखा गया है।

आईपीएल टिकट को लग्जरी चीजों के तहत रखा गया है। अगर पहले किसी 1000 रुपये वाले आईपीएल टिकट की कीमत 28% GST के साथ आपको 1280 रुपये देने पड़ते थे, तो अब आपको उस टिकट के लिए 40% टैक्स के साथ 1400 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी।

GST 2.0 ने लग्जरी चीजों की कीमत बढ़ाई (IPL Tickets)

बता दें कि GTS की नई टैक्स स्लैब के तहत लग्जरी चीजों पर 40% टैक्स कर दिया गया है, जबकि तमाम चीजों में जीएसटी कम करके या फिर घटाकर राहत दी गई है। आईपीएल के अलावा हाई वैल्यू स्पोर्ट्स इवेंट के भी टिकट में बढ़ोतरी हुई है।

IPL Tickets New GST

सामान्य मैचों के टिकट में कोई बदलाव नहीं

बताते चलें कि आईपीएल के अलावा सामान्य मैचों 18% का टैक्स बरकरार है। आईपीएल को गैर जरूरी और लग्जरी आइटम में रखा गया है। सिर्फ आईपीएल और बाकी हाई वैल्यू स्पोर्ट्स लीग पर को ही 40% के स्लैब में रखा गया है।

फैंस शौक से देखते हैं आईपीएल

गौरतलब है कि फैंस काफी शौक से आईपीएल को स्टेडियम से देखना पसंद करते हैं। आईपीएल के दौरान अक्सर स्टेडियम हाउसफुल नजर आते हैं, लेकिन अब 40% टैक्स के साथ 2026 के आईपीएल में स्टेडियम में कुछ फर्क देखने को मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा टिकट की कीमत बढ़ने के साथ फैंस कितना आईपीएल देखना पसंद करेंगे।

IPL Trophy

2025 में आरसीबी ने जीता खिताब

2025 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था। यह आरसीबी का 18 सालों के आईपीएल इतिहास में पहला खिताब था। टीम ने यह टाइटल रजत पाटीदार की कप्तानी में अपने नाम किया था।

Read more: अखाड़े के मैदान में उतरा डोनाल्ड ट्रंप का बेटा, पहलवान ने घुमा कर रिंग से फेंका बाहर; VIDEO वायरल

IND vs KOR: भारतीय हॉकी टीम के लिए आसान नहीं एशिया कप का सफर, सुपर-4 का पहला मैच ड्रॉ; कोरिया ने दी टक्कर

Follow Us Google News