Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में जलवा बिखेरने वाले दिग्वेश राठी दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए।
IPL के 'हीरो' दिग्वेश राठी DPL में बने 'जीरो', 5 मैचों में कोई विकेट नहीं और जमकर लुटाए रन

Digvesh Rathi Flop In DPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने सीजन में कमाल की गेंदबाजी और अपने नोटबुक सेलिब्रेशन से सभी का ध्यान खींचा था। स्पिनर की गेंदबाजी से लखनऊ को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा था। लेकिन इन दिनों खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में दिग्वेश अब तक पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए हैं।
टूर्नामेंट में दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेल रहे दिग्वेश को अब तक के शुरुआती 5 मैचों में कोई विकेट नहीं मिल सका है। इसी के साथ उन्होंने काफी खराब इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं। आईपीएल में एक के बाद एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजने वाले दिग्वेश DPL में विलेन बनते नजर आ रहे हैं।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का एक मैच रद्द
बताते चलें कि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के शुरुआती 5 मैचों में एक मुकाबला गीली आउटफील्ड के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था। ऐसे में 4 दिग्वेश ने 4 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का भी हाल खराब
शुरुआती 5 मैचों में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की हालत खराब रही है। टीम ने 3 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ है। इस प्रदर्शन के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है।
View this post on Instagram
आईपीएल में Digvesh Rathi ने किया था कमाल

गौरतलब है कि दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में कमाल करते हुए 13 मुकाबले खेले थे, जिनकी 13 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 30.64 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 2/30 का रहा। बताते चलें कि यह दिग्वेश का पहला आईपीएल सीजन था, जिसमें उन्होंने अपने प्रदर्शन से भी का ध्यान खींचा था।
Read more: फिर बदलेगा भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच? खालिद जमील सिर्फ इतने संभालेंगे जिम्मेदारी
Risbabh Pant: एशिया कप 2025 से पहले ऋषभ पंत हुए उदास, पोस्ट देखकर आपका भी टूट जाएगा दिल