IPL 2026, Ravindra Jadeja and Sanju Samson: आईपीएल 2026 से पहले सबसे बड़ा ट्रेड संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच होना है। लेकिन दोनों के ट्रेड में इतनी देर क्यों लग रही है? आइए जानते हैं।
IPL 2026: संजू सैमसम और रवींद्र जडेजा की 'ट्रेड' डील में क्यों हो रही देरी? इस जगह फंसा पेंच
IPL 2026, Ravindra Jadeja and Sanju Samson: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए गुरुवार (13 नवंबर) को कुछ टीमों के बीच ट्रेड हुआ। खिलाड़ी एक फ्रेंचाइजी से दूसरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने। शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स से निकलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। लेकिन सबसे बड़ी ट्रेड डील संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच होनी है, जिस पर सभी की नजरें हैं।
कथित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के जडेजा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बीच होने वाले ट्रेड का प्रोसेस शुरू हो चुका है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर दोनों के ट्रेड का प्रोसेस शुरू हो चुका है, तो फिर देरी क्यों हो रही है?
संजू सैमसम और रवींद्र जडेजा के ट्रेड में देरी क्यों? (IPL 2026)
'द हिंदू' के मुताबिक, जडेजा और संजू की ट्रेड डील में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वजह से देरी हो रही है। अंतिम अनुमति बीसीसीआई की तरफ से ही मिलेगी। दोनों टीमों को ट्रेड होने वाले तीनों खिलाड़ियों की सहमति मिल गई है।

सीएसके की रिटेंशन पर आखिरी बैठक (IPL 2026)
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि एमएस धोनी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़, हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग वाला सीएसके थिंक टैंक आईपीएल 2026 रिटेंशन को लेकर शुक्रवार को आखिरी बैठक करेगा। बता दें कि सभी 10 टीमों को 15 नवंबर (शनिवार) को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई की सौंपनी है। इसके बाद अगले महीने दिसंबर में 16 तारीख को ऑक्श होने हैं।

जडेजा और सैमसन एक ही कीमत के खिलाड़ी (IPL 2026)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को और राजस्थान ने संजू सैमसन को 18-18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था।
सैम कर्रन क्यों बने ट्रेड का हिस्सा?
कथित तौर पर राजस्थान की तरफ से जडेजा के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की भी मांग की गई थी। हालांकि ब्रेविस के लिए सीएसके की तरफ से मना कर दिया गया था। इसके बाद बात सैम कर्रन पर पहुंची। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अब तक जडेजा और संजू की ट्रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Read more: Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 कप्तान, इस सीरीज में संभालेंगे कमान
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने BCCI से शादी के लिए मांगी छुट्टी, जानिए किस तारीख को रचाएंगे 'ब्याह'?