आईपीएल 2026 से पहले 7 करोड़ में RCB के साथ जुड़े खिलाड़ी का लगातार खराब प्रदर्शन फैंस की चिंता बढ़ा रहा है, जिससे फ्रेंचाइजी के इस बड़े दांव पर सवाल उठने लगे हैं।
IPL 2026: 7 करोड़ का RCB दांव हुआ फेल? लगातार फ्लॉप खिलाड़ी से फैंस नाराज
RCB bought player for 7 crores in IPL getting flopped: आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के एक बड़े फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। जिस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये खर्च किए थे, उसका हालिया प्रदर्शन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होते इस खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर भी नाराजगी साफ नजर आ रही है।
मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर एक बार फिर खराब प्रदर्शन के चलते चर्चा में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के खिलाफ मुकाबले में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा, जिससे RCB के फैंस की चिंता और बढ़ गई है। आईपीएल 2026 शुरू होने से पहले यह प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है।
विजय हजारे ट्रॉफी में फिर निराश वेंकटेश अय्यर
सोमवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में वेंकटेश अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। हिमांशु मंत्री के साथ तालमेल की कमी के चलते एक आसान सिंगल के चक्कर में वह क्रीज से बाहर रह गए। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले अय्यर का इस तरह आउट होना फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया।

IPL 2026 ऑक्शन में RCB ने लगाया 7 करोड़ का दांव
आईपीएल (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन में RCB ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा। यह कीमत पिछले सीजन KKR द्वारा दिए गए 23.75 करोड़ से काफी कम रही, लेकिन इसके बावजूद उनके प्रदर्शन को लेकर बहस तेज हो गई है। ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बोली लगी, मगर अंत में बाजी RCB ने मारी और अय्यर बेंगलुरु पहुंचे।
IPL करियर और 2026 सीजन की चुनौती
वेंकटेश अय्यर ने अब तक आईपीएल की 56 पारियों में 1,468 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.12 और स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का रहा है, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि पिछला सीजन उनके लिए बेहद खराब रहा, जहां वह 7 पारियों में सिर्फ 142 रन ही बना सके।

आईपीएल 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन RCB ओपनिंग मैच खेलेगी, हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में वेंकटेश अय्यर के पास खुद को साबित करने का ज्यादा वक्त नहीं है और हर खराब पारी के साथ 7 करोड़ के इस दांव पर सवाल और गहरे होते जा रहे हैं।
वसीम अकरम को IPL की बुराई करने का मिला इनाम? PCB ने बनाया PSL का ब्रांड एंबेसडर