IPL 2026 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद बड़े बदलाव के मूड में है। टीम कुछ खिलाड़ियों को अगले सीजन की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है।
IPL 2026 Trade: सनराइजर्स हैदराबाद भी लेगी बड़ा फैसला, नीलामी से पहले इन दो खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
Table of Contents
IPL 2026 की नीलामी से पहले अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी अपने स्क्वॉड को लेकर बड़े बदलाव के मूड में नजर आ रही है। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन रोलर कोस्टर की तरह रहा जहाँ कभी उन्होंने 278 और 247 जैसे विशाल स्कोर खड़े किए, तो कभी 120 पर ढेर होकर फैंस को हैरान कर दिया। टी
म की इस अस्थिरता ने मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कहां गलती हुई और आगे किस दिशा में बढ़ना है। हैदराबाद की सबसे बड़ी चिंता अब नीलामी से पहले सही संयोजन बनाने की है।
IPL 2026: मोहम्मद शमी पर लेना होगा बड़ा फैसला?
SRH के सामने सबसे बड़ा सवाल मोहम्मद शमी को लेकर है। टीम ने पिछले सीजन में उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। शमी ने 9 मैचों में केवल 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11 से ऊपर रहा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब इस पर विचार कर रहा है कि क्या शमी को रिलीज कर दिया जाए या उनके अनुभव पर भरोसा जारी रखा जाए।

IPL 2026: ईशान किशन पर भी मंडरा रहा खतरा
SRH के लिए दूसरा बड़ा निर्णय ईशान किशन को लेकर हो सकता है। टीम ने उन्हें पिछले सीजन में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। सीजन की शुरुआत में उन्होंने शतक जड़कर जोरदार आगाज़ किया, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत रहा। बाकी 13 पारियों में वह मिलाकर मुश्किल से 250 रन जोड़ पाए और सीजन का अंत 350 रन के साथ किया। टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करके 11.25 करोड़ रुपये का बजट बचा सकती है, जिससे कुल फंड करीब 21.25 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

IPL 2026: एडम ज़म्पा की फिटनेस बनी चिंता का विषय
सनराइजर्स के विदेशी स्पिनर एडम ज़म्पा का नाम भी रिलीज़ सूची में शामिल हो सकता है। उनकी सीमित उपलब्धता और चोट की समस्याओं के चलते टीम को पूरे सीजन उनका फायदा नहीं मिल पाया। अगर SRH ज़म्पा को रिलीज करती है, तो टीम को अतिरिक्त 2.4 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस तरह SRH के पास कुल 23.5 करोड़ रुपये तक का फंड हो सकता है, जो टीम के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
Read More: IPL Trade की खबरों के बीच बंद हुआ Ravindra Jadeja का इंस्टाग्राम अकाउंट, कहां गायब हुए जडेजा?
Andre Russell: संजू के बाद आंद्रे रसेल के ट्रेड पर आया बड़ा अपडेट, कहीं KKR कर ना दे बड़ा खेला