IPL 2026 SRH Squad: हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन पर 13 करोड़ की बड़ी बोली लगाई।
IPL 2026 SRH Squad: हैदराबाद ने लियाम लिविंगस्टोन पर लगाई 13 करोड़ की बोली, शिवम मावी को भी खरीदा; यहां देखें पूरा स्क्वॉड
IPL 2026 SRH Squad: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने ऑक्शन के अंतिम समय में इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पर 13 करोड़ की बोली लगाकर सभी को हैरान कर दिया। पहले राउंड में लिविंगस्टोन अनसोल्ड गए थे। लेकिन अगले राउंड में उन्हें बड़ी कीमत मिल गई। इंग्लिश ऑलराउंडर को 2025 सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज किया था।
लिविंगस्टोन के अलावा हैदराबाद ने भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को अपना हिस्सा बनाया। शिवम निचले क्रम में अच्छी बैटिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं इसके अलावा हैदराबाद ने ज्यादातर सस्ते खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। टीम ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सलिल अरोरा को 1.50 करोड़ रुपये में अपना हिस्सा बनाया है।
हैदराबाद के पास कितना था पर्स (IPL 2026 SRH Squad)
तो आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम ऑक्शन में 25.50 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी थी। टीम के पास कुल 10 स्लॉट खाली थे, जिसमें 2 विदेशी स्लॉट थे।

ऑक्शन में खरीदे गए प्लेयर्स (IPL 2026 SRH Squad)
लियम लिविंगस्टोन (13 करोड़)
जैक एडवर्ड्स (3 करोड़)
सलिल अरोरा (1.50 करोड़)
शिवम मावी (75 लाख)
साकिब हुसैन (30 लाख)
ओंकार तरमले (30 लाख)
प्रफुल्ल हिंगे (30 लाख)
अमित कुमार (30 लाख)
क्रेन्स फुलेत्रा (30 लाख)
शिवांग कुमार (30 लाख)
रिटेन किए गए खिलाड़ी (IPL 2026 SRH Squad)
अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, ब्रायडन कार्से, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, कामिन्दु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, स्मरण रविचंद्रन, ट्रैविस हेड, जीशान अंसारी।

पिछले सीजन हैदराबाद का प्रदर्शन
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 में हैदराबाद की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। पैट कमिंस की कप्तानी वाली प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। टीम ने 14 में से 6 लीग मुकाबले जीते थे। वहीं 7 में हार का सामना किया था। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर रही थी।