IPL 2026 Retention LIVE: आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले आज यानी 15 नवंबर को सभी 10 फ्रेंचाइजी को रिटेंशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी होगी।
IPL 2026 Retention LIVE: धोनी के चहेते मथीशा पथिराना को CSK ने किया बाहर, KKR वेंकटेश अय्यर को कर सकती है रिलीज!
IPL 2026 Retention LIVE: आईपीएल 2026 की तैयारियां आज यानी शनिवार, 15 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी, जब सभी 10 टीमें अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की डेडलाइन आज तक की दी थी।
The wait is almost over! ⏳ 🔜
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
Retention Announcement coming your way later today 🥳#TATAIPL pic.twitter.com/3nBd8XSbyP
IPL 2026 Retention LIVE: KKR के रिटेन किए गए खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनीत सिसोदिया (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्त्जे, स्पेंसर जॉनसन, शिवम शुक्ला।
KKR के रिलीज खिलाड़ी
आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, मोईन अली, एनरिक नॉर्खिया, क्विंटन डिकॉक
IPL 2026 Retention LIVE: CSK के रिटेन किए गए खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, संजू सैमसन, अंशुल कंबोज।
CSK के रिलीज खिलाड़ी
राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, डेवोन कॉनवे, रवीन्द्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना.
IPL 2026 Retention Live: वेंकटेश को रिलीज कर सकता है KKR
तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है। केकेआर ने पिछले साल मेगा नीलामी में वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब टीम इस खिलाड़ी को रिलीज करने का मन बना चुकी है।