आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को जारी होगी। जियोस्टार ने तारीख की पुष्टि की जहां दिसंबर में मिनी ऑक्शन होने की उम्मीद है।
IPL 2026: अगले आईपीएल के लिए कब जारी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट? कंफर्म हुई तारीख; यहां जानें
IPL 2026 Retention Dates announced: आईपीएल 2026 को लेकर फैन्स के बीच उत्साह चरम पर पहुंच चुका है। अब आधिकारिक ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने इस सीजन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है। शनिवार को कंपनी ने पुष्टि की कि सभी फ्रेंचाइज़ियां 15 नवंबर को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी।
यह ऐलान ऐसे समय हुआ जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की और उसके कुछ घंटों बाद ही आईपीएल के रिटेंशन की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2026 की नीलामी दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जो एक मिनी ऑक्शन होगी।
IPL 2026: 15 नवंबर को आएगी रिटेंशन लिस्ट
इस बार रिटेंशन प्रक्रिया में फ्रेंचाइज़ियों के लिए किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। यानी टीमें चाहें तो अपनी पूरी कोर टीम को बनाए रख सकती हैं या फिर बड़े बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई फ्रेंचाइज़ियां ट्रेडिंग विंडो में सक्रिय हैं और कुछ टीमों के बीच संभावित खिलाड़ियों की अदला-बदली पर बातचीत चल रही है। ट्रेडिंग विंडो सीजन खत्म होने के सात दिन बाद खुलती है और नीलामी से एक हफ्ता पहले बंद होती है।
IPL 2026: बढ़ी भारतीय खिलाड़ियों की अहमियत, फ्रेंचाइज़ियां नहीं करना चाहती गलती
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले सबसे बड़ी चर्चा भारतीय कोर प्लेयर्स को लेकर है। टीमों का झुकाव अब उन खिलाड़ियों की ओर है जो ऑलराउंडर या विकेटकीपर-बल्लेबाज जैसी दोहरी भूमिका निभा सकें। पिछले कुछ सीजन में देखा गया है कि घरेलू स्तर के स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने से टीमों को नुकसान झेलना पड़ा है, इसलिए इस बार फ्रेंचाइज़ियां बेहद सावधानी से फैसला लेने वाली हैं।

IPL 2026: KL राहुल और संजू सैमसन पर टिकी निगाहें
इस बार सबसे बड़ा ट्रांसफर टॉपिक केएल राहुल को लेकर है। खबरें हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उन्हें कप्तान-विकेटकीपर के रूप में लाना चाहती है। राहुल फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 539 रन बनाए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली फ्रेंचाइज़ी राहुल को ट्रेड करने के विकल्प तलाश रही है।
वहीं, संजू सैमसन ने भी राजस्थान रॉयल्स से रिलीज की मांग की है। उन पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा कुछ महंगे खिलाड़ी, जैसे वेंकटेश अय्यर, को रिलीज किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
Read more: रॉयल चैंप्स ने शाकिब अल हसन को सौंपी कमान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में धमाकेदार आगाज को तैयार