IPL 2026 Retention: CSK ने कर दी बड़ी चूक! धोनी के चहेते मथीशा पथिराना को किया रिलीज, क्या है वजह?

IPL 2026 Retention: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 रिटेंशन से पहले बड़ा फैसला लेते हुए धोनी के पसंदीदा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है।

iconPublished: 15 Nov 2025, 08:27 PM
iconUpdated: 15 Nov 2025, 08:32 PM

IPL 2026 Retention, Matheesha Pathirana: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 रिटेंशन से पहले एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया। धोनी के पसंदीदा और डेथ ओवर्स में सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले मथीशा पथिराना को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन CSK ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, ऐसे में अचानक उनका बाहर होना कई सवाल खड़े करता है।

जडेजा के ट्रेड आउट होने के बाद पथिराना का रिलीज होना टीम की रणनीति पर नई बहस छेड़ रहा है। पथिराना अपने खास ‘स्लिंग’ एक्शन की वजह से बल्लेबाजों की नाक में दम करते थे और धोनी ने कई बार उनकी काबिलियत की तारीफ भी की थी, लेकिन इस बार CSK मैनेजमेंट ने बिल्कुल अलग दिशा में कदम बढ़ाया।

IPL 2026 Retention: पथिराना क्यों हुए CSK से बाहर?

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही संकेत दे चुके थे कि टीम पथिराना की गिरती फॉर्म और बदलती गेंदबाजी लय को लेकर चिंतित है। पिछले सीजन में पथिराना का प्रभाव काफी कम हो गया था। उन्होंने अपने रिलीज प्वाइंट में बदलाव किया था, जिसके बाद उनकी गेंदों में वह धार नहीं रही जो उन्हें डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट बनाती थी।

Matheesha Pathirana Photos | Image Gallery and Match Pictures

12 मैचों में सिर्फ 13 विकेट आए और उनका इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा हो गया। उनके द्वारा लगातार वाइड गेंदें फेंकने की समस्या भी बढ़ती गई, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। इन सभी कारणों ने मिलकर CSK को यह मुश्किल फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।

IPL 2026 Retention: पथिराना की चोटों ने बढ़ाई मुश्किलें

मथीशा पथिराना अपने छोटे से IPL करियर में कई बार चोटों से जूझते रहे हैं, और यह बात भी उनके खिलाफ चली गई। खुद महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका क्रिकेट को सुझाव दिया था कि पथिराना का सावधानी से उपयोग किया जाए ताकि उनका करियर लंबा चल सके। लेकिन लगातार चोटों की वजह से वे कई बार टीम से बाहर हुए और इसका सीधा असर उनकी गेंदबाजी की लय और प्रदर्शन पर पड़ा।

CSK Pacer Matheesha Pathirana Returns to Sri Lanka For Recovery From Hamstring Injury, Ruled Out of IPL Indefinitely | Cricket News - News18

IPL 2026 Retention: ऑक्शन में कम दाम पर वापसी की संभावना

हालांकि पथिराना को रिलीज कर दिया गया है, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि ऑक्शन में CSK उन पर दोबारा दांव लगा सकती है। 13 करोड़ रुपये का भारी प्राइस टैग हट जाने के बाद चेन्नई कम राशि में उन्हें खरीदकर अपने डेथ ओवर विकल्प को फिर मजबूत कर सकती है। ऐसा होता है तो यह टीम और खिलाड़ी दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा। इसलिए पथिराना का CSK के साथ रिश्ता पूरी तरह खत्म नहीं माना जा रहा।

Read more: 'फ्रेंचाइजी के लिए अपना सब कुछ दिया...' राजस्थान का साथ छोड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन, इमोशनल पोस्ट वायरल

IPL 2026 Trade: नितीश राणा से लेकर अर्जुन तेंदुलकर तक, ये 4 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड; जानें किस टीम से कौन जुड़ा?

Shubman Gill Injury: गर्दन में गेंद लगने के बाद मैदान के बाहर गए शुभमन गिल, BCCI ने दिया अपडेट; जानें कब होगी वापसी