IPL 2026 Punjab Kings Squad: शांत रहा पंजाब किंग्स का ऑक्शन, सिर्फ 4 खिलाड़ी खरीदकर पूरा किया स्क्वाड; देखें पूरी टीम

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2026 का नीलामी बेहद शांत गुजरा जहां उन्होंने इस नीलामी में कुल 4 ही खिलाड़ियों को खरीद कर अपने स्क्वाड को पूरा कर लिया।

iconPublished: 16 Dec 2025, 09:46 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 11:34 PM

IPL 2026 PBKS Squad: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने लंबे समय बाद फाइनल खेला था। इसी वजह से आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइज़ी ने अपने पुराने स्क्वाड को बनाए रखा और अपनी कोर टीम को बरकरार रखा।

इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने ज्यादातर समय शांत रवैया अपनाया और कुल मिलाकर सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही अपने स्क्वाड में शामिल किया। इस सूची में कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, प्रवीण दुबे और विशाल निषाद शामिल हैं।

IPL 2026: पंजाब किंग्स ने 4 खिलाड़ियों को खरीदा

इस नीलामी की शुरुआत से ही पंजाब किंग्स ज्यादा एक्शन में नजर नहीं आ रही थी, क्योंकि टीम इस ऑक्शन में सिर्फ 11.50 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली खरीद एक्सेलेरेटेड राउंड में की, जब पंजाब किंग्स ने कूपर कॉनॉली को 3 करोड़ रुपये में खरीदा।

इसके बाद पंजाब किंग्स ने बेन ड्वार्शुइस के लिए भी जमकर बोली लगाई और उन्हें 4.40 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया। इसके अलावा, टीम ने प्रवीण दुबे और विशाल निषाद को 30-30 लाख रुपये में खरीदा।

IPL 2026: पहले खिताब के प्रयास में उतरेगी पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स एक बार फिर खिताब के बेहद करीब पहुंची थी, लेकिन फाइनल में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस बार भी पंजाब किंग्स ने अपने पुराने स्क्वाड को बरकरार रखा है और अब टीम पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरती नजर आएगी।

Kyle Jamieson towers over the other PBKS players in the huddle, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL, final, Ahmedabad, June 3, 2025

IPL 2026: पंजाब किंग्स के खरीदे गए खिलाड़ी

कूपर कोनोली (कैप्ड): 30 लाख

बेन ड्वार्शुइस (कैप्ड): 30 लाख

प्रवीण दुबे (अनकैप्ड): 30 लाख

विशाल निषाद (अनकैप्ड): 30 लाख

IPL 2026: पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, पायल अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, ज़ेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, प्रवीण दुबे, विशाल निषाद

Read more: IPL 2026 DC Squad: आकिब डार से डेविड मिलर तक, दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे; देखें Delhi Capitals का पूरा स्क्वॉड

Akeal Hosein: अकील हुसैन ने 12 साल पहले देखा था रवींद्र जडेजा बनने का ख्वाब, CSK ने किया पूरा; पुराना पोस्ट वायरल

Ashok Sharma: गुजरात टाइटंस ने चुपचाप सिर्फ 90 लाख में खरीदा धुआंधार गेंदबाज, लगातार 150 KMPH पर करता हैं गेंदबाजी