IPL 2026: ऑक्शन में इन 4 खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है चेन्नई, 2 विदेशी और 2 भारतीय शामिल

IPL 2026, CSK: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इन 4 खिलाड़ियों को टारगेट बना सकती है, जिसमें 2 विदेशी और 2 भारतीय शामिल हैं।

iconPublished: 17 Nov 2025, 01:34 PM
iconUpdated: 17 Nov 2025, 01:58 PM

IPL 2026 Auction, CSK: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले शनिवार (15 नवंबर) को सभी 10 टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। अब टीमें 2026 सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहेंगी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी शामिल है। सीएसके 4 खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है, जिसमें 2 भारतीय और 2 विदेशी शामिल हैं।

बता दें कि रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने के बाद चेन्नई के पास कुल 9 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 4 विदेशी स्लॉट भी हैं। टीम के पास बचा हुआ पर्स 43.4 करोड़ रुपये का है। तो आइए जानते हैं चेन्नई की फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों पर नजर रख सकती है।

1- आंद्रे रसेल (IPL 2026)

कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए रिलीज किए जाने वाले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। रलेस फिनिशर के साथ-साथ टीम के लिए मुख्य गेंदबाज का किरदार भी अदा कर सकते हैं।

Andre Russell

2- ग्लेन मैक्सवेल (IPL 2026)

भले ही मैक्सवेल पिछले 2 सीजन से पूरी तरह फ्लॉप नजर आए हों, लेकिन इसके बावजूद टीमें उन्हें अपना टारगेट बना सकती हैं। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे ऊपर हो सकता है। मैक्सवेल सीएसके के लिए बतौर ऑलराउंडर फिनिशर का किरदार अदा कर सकते हैं।

Glenn Maxwell

3- राहुल चाहर (IPL 2026)

भारतीय स्पिनर राहुल चाहर को 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया। स्पिनर को चेन्नई की टीम अपने टारगेट पर ले सकती है। चाहर ने पिछले सीजन हैदराबाद के लिए सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था।

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Chahar (@rdchahar1)

4- रवि बिश्नोई

टी20 इंटरनेशनल में नंबर गेंदबाज रह चुके रवि बिश्नोई को 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया। पिछले सीजन बिश्नोई ने लखनऊ के लिए 11 मैच खेले, जिनकी 11 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके रवि बिश्नोई को चेन्नई सुपर किंग्स टारगेट पर ले सकती है।

Ravi Bishnoi

Read more: Rajasthan Royals ने किया ऐलान, राहुल द्रविड़ के बाद कुमार संगाकारा को मिली हेड कोच की जिम्मेदारी

'बॉल डाल ना...' पहले वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान गेंदबाज को मैदान पर दिया चैलेंज, अगली ही गेंद पर जड़ा चौका; देखें VIDEO

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ