IPL 2026 LSG Squad: जॉश इंग्लिश, हसरंगा और मुकुल चौधरी, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल खोलकर लुटाए पैसे; देखें पूरा स्क्वॉड

IPL 2026 LSG Squad: आईपीएल 2026 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जोश इंग्लिश के लिए काफी [पैसे खर्च किए वही कुछ खिलाड़ी सस्ते दामों में अपने स्क्वाड में शामिल किया।

iconPublished: 16 Dec 2025, 09:04 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 11:34 PM

IPL 2026 LSG Squad: लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और इसी वजह से इस नीलामी में टीम से काफी उम्मीदें थीं। नीलामी से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहम्मद शमी को अपने स्क्वाड में ट्रेड के जरिए शामिल कर लिया था।

इस नीलामी में टीम एक तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज की तलाश में थी, जिसमें वह सफल भी रही। वहीं, अनसोल्ड खिलाड़ियों के राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जोश इंग्लिश पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया।

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे

इस नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरुआत बेहद शांत तरीके से की और वानिंदु हसरंगा व एनरिक नॉर्किया को बेस प्राइस पर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। इसके अलावा, अक्षत रघुवंशी के लिए भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अच्छी-खासी रकम खर्च की।

Image

नीलामी के आखिर में जब अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में जोश इंग्लिश का नाम दोबारा आया, तो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। आखिरकार लखनऊ ने जोश इंग्लिश को 8.60 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स के खरीदे गए खिलाड़ी

अक्षत रघुवंशी (अनकैप्ड) – 2.20 करोड़ रुपये

एनरिक नॉर्किया (कैप्ड)– 2 करोड़ रुपये

जोश इंग्लिश (कैप्ड)– 8.60 करोड़ रुपये

मुकुल चौधरी (अनकैप्ड)– 2.60 करोड़ रुपये

नमन तिवारी (अनकैप्ड)– 1 करोड़ रुपये

वानिंदु हसरंगा (कैप्ड)– 2 करोड़ रुपये

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड

अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज़ अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, मणिमरन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, मुहम्मद शमी, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षत रघुवंशी, एनरिक नॉर्किया, जोश इंग्लिश, मुकुल चौधरी, नमन तिवारी, वानिंदु हसरंगा

Read more: IPL 2026 DC Squad: आकिब डार से डेविड मिलर तक, दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे; देखें Delhi Capitals का पूरा स्क्वॉड

Akeal Hosein: अकील हुसैन ने 12 साल पहले देखा था रवींद्र जडेजा बनने का ख्वाब, CSK ने किया पूरा; पुराना पोस्ट वायरल

Ashok Sharma: गुजरात टाइटंस ने चुपचाप सिर्फ 90 लाख में खरीदा धुआंधार गेंदबाज, लगातार 150 KMPH पर करता हैं गेंदबाजी