IPL 2026 KKR Squad: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन और मथिशा पथिराना पर पानी की तरह पैसा बहाया। तो आइए जानते हैं कि कोलकाता का पूरा स्क्वॉड कैसा है।
IPL 2026 KKR Squad: कैमरून ग्रीन और मथिशा पथिराना पर पानी की तरह बहाया पैसा, यहां देखें कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वॉड
IPL 2026 KKR Squad: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके साथ ग्रीन आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब टीम ने इस रिकॉर्ड को कायम रखा है।
वहीं टीम ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना पर भी बड़ी बोली लगाई। 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए पथिराना को टीम ने 18 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। इसके अलावा टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर भी 9.20 करोड़ की बड़ी बोली लगाई।

केकेआर के पास था सबसे ज्यादा पर्स (IPL 2026 KKR Squad)
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी थी। टीम के पास 64.30 करोड़ रुपये का पर्स था। वहीं टीम को कुल 13 स्लॉट भरने थे, जिसमें 6 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के थे।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी (IPL 2026 KKR Squad)
कैमरून ग्रीन (25.20 करोड़)
फिन एलन (2 करोड़)
मथिशा पथिराना (18 करोड़)
कार्तिक त्यागी (30 लाख)
प्रशांत सोलंकी (30 लाख)
राहुल त्रिपाठी (75 लाख)
टिम सेफर्ट (1.50 करोड़)
मुस्तफिजुर रहमान (9.20 करोड़)
तेजस्वी दहिया (3 करोड़)
सार्थक रंजन (30 लाख)
दक्ष कमरा (30 लाख)
रचिन रवींद्र (2 करोड़)
आकाशदीप (1 करोड़)
केकेआर के रिटेन प्लेयर्स (IPL 2026 KKR Squad)
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
पिछले सीजन केकेआर का प्रदर्शन
पिछले सीजन यानी 2025 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बहुत खराब देखने को मिला था। टीम 14 में से सिर्फ 5 लीग मैच जीत सकी थी, जिसके साथ उन्हें पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर समाप्त करना पड़ा था।