RCB, IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को नया मालिक मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में क्या अपडेट आया है।
RCB: बिकने वाली है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम, कांतारा, KGF और सालार जैसी मूवी बनाने वाली कंपनी बनेगी नई मालिक?
RCB, IPL 2026: इन दिनों आईपीएल 2026 को लेकर चर्चा तेज है। शनिवार (15 नवंबर) को सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को होना है। उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बिकने की खबर सामने आई है। अब टीम के नए मालिक को लेकर अपडेट सामने आया।
तो आपको बता दें कि कांतारा, KGF और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज बनाने वाली कंपनी होमबेल फिल्म्स के साथ टीम को खरीदने बातचीत चल रही है। मौजूदा वक्त में बेंगलुरु का मालिकाना हक डियागो इंडिया कंपनी के पास है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस डील पर अपडेट कब आता है।

आईपीएल 2026 से पहले फाइनल होगी डील? (RCB)
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा करते हुए बताया गया कि बेंगलुरु और होमबेल फिल्म्स के बीच बातचीत चल रही है। कहा ये भी जा रहा है कि आईपीएल 2026 से पहले यह डील फाइनल हो सकती है। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
आरसीबी और होमबेल के बीच पुराना रिश्ता (RCB)
कथित तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और होमबेल फिल्म्स पहले भी साथ में काम कर रहे हैं। 2023 से बेंगलुरु का ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर होमबेल है। होमबेल की तरफ से टीम के लिए काफी एंगेजमेंट कैंपेन चलाए जा चुके हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से क्रिएटिव प्रोमोज और सिनेमैटिक मैच टीजर्स बनाए गए हैं। अब कंपनी में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है।

आरसीबी डिफेंडिंग चैंपियन
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम ने पिछले सीजन यानी 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। बेंगलुरु ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता था। यह 18 सालों के इतिहास में आरसीबी का पहला खिताब जीता था। अब 2026 के सीजन में टीम अलग कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरेगी।
Shubman Gill: टीम इंडिया के साथ गुवाहटी जाएंगे शुभमन गिल? दूसरे टेस्ट में खेलने पर आया बड़ा अपडेट