Kane Williamson: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन इस साल 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है। जिससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ चुके हैं।
IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े केन विलियमसन, ऋषभ पंत के साथ करेंगे जीत की तैयारी; क्या होगा रोल?

Table of Contents
IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2026 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ चुके हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन इस साल 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है। इसके लिए सभी टीमों को रिटेंशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपनी है। आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े Kane Williamson
जीलैंड के स्टार बल्लेबाज IPL 2026 में ऋषभ पंत के साथ मिलकर जीत की रणनीति बनाते दिखेंगे। केन विलियमसन मे LSG को बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि उसके रणनीतिकार के तौर पर जॉइन किया है। उन्हें टीम में स्ट्रेटजिक सलाहकार के तौर पर शामिल किया गया है।
The new role with Lucknow Super Giants will mark Kane Williamson’s first experience as part of a team’s support staff, ahead of IPL 2026
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 16, 2025
Read more: https://t.co/C6MJSdBwB1 pic.twitter.com/3wOybDv6bF
आईपीएल में कमेंट्री करते थे Kane Williamson
केन विलियमन को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। पिछले सीजन में नहीं बिकने के बाद केन वहां कमेंट्री करते दिखे थे। लेकिन, IPL 2026 में वो ना खेलते हुए भी LSG के हर मुकाबले से जुड़े रहेंगे।
संजीव गोयनका की रिक्वेस्ट पर आए विलियमसन
केन विलियमसन के जुड़ने को टीम के लिए बड़ा मूव बताया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की स्पेशल रिक्वेस्ट पर केन विलियमसन उनकी फ्रेंचाइजी के रणनीतिक सलाहकार बनने को तैयार हुए हैं।
Read More: RCB की जीत पर रोए PBKS के मालिक और खिलाड़ी? IPL 2025 फाइनल को लेकर पंजाब के ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा
4 जून की बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार बोले विराट कोहली, RCB की जीत की खुशी में छा गया था मातम