IPL 2026 Gujarat Titans Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में, गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदने में काफी पैसा खर्च किया, और जेसन होल्डर की खरीद एक बड़ा चर्चा का विषय बन गई।
IPL 2026 GT Squad: शुभमन गिल एंड कंपनी में हुई जेसन होल्डर और अशोक शर्मा की एंट्री, देखें गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड
IPL 2026 GT Full Squad: इस बार आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुछ दिलचस्प बातें देखने को मिलीं। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए टॉप खिलाड़ियों जोरदार बोली लगाई। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भी इस दौड़ में थी और उसने वेस्टइंडीज के एक ऑलराउंडर को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। आइए नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में आयोजित हुआ था। इस ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 12.9 करोड़ रुपये के बचे हुए पर्स के साथ उतरी थी। टीम के पास कुल 5 खाली जगहें थीं, जिनमें से 4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ी के लिए रखा गया था।
जेसन होल्डर के लिए हुआ बिडिंग वॉर
टी20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने एक बार फिर आईपीएल में दमदार वापसी की है। ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रही, जिस पर सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बोली लगाई। होल्डर के अनुभव और ऑलराउंड स्किल्स को देखते हुए उनकी डिमांड शुरुआत से ही काफी मजबूत नजर आई।
सीएसके को जल्द ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से कड़ी चुनौती मिली और दोनों टीमों के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला। बोली 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जहां सीएसके ने पीछे हटने का फैसला किया। अंत में गुजरात टाइटंस ने जेसन होल्डर को 7 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया।
Gujarat Titans ने इन पर लगाई करोड़ों की बोली
- जेसन होल्डर (कैप्ड): बिड प्राइस- 7 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- टॉम बैंटन (कैप्ड): बिड प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- अशोक शर्मा (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 90 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
- ल्यूक वुड (कैप्ड): बिड प्राइस- 75 लाख रुपये, बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
- पृथ्वीराज यारा (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 30 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
आईपीएल 2026 गुजरात टाइटंस पूरी टीम
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, साई किशोर, जयंत यादव, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, मानव सुथार, अरशद खान, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जेसन होल्डर, अशोक शर्मा, पृथ्वीराज यारा, ल्यूक वुड, टॉम बैंटन।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन