IPL 2026, Sanju Samson And KL Rahul Trade Update: आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन और केएल राहुल के ट्रेड पर बड़ा अपडेट सामने आया है। संजू पर दिल्ली कैपिटल्स निशाना लगाए हुए हैं। वहीं राहुल दूसरी टीम के टारगेट पर हैं।
IPL 2026: संजू सैमसन आए दिल्ली कैपिटल्स के निशाने पर, केएल राहुल को इस टीम ने किया टारगेट; जानिए बड़ा अपडेट

IPL 2026, Sanju Samson And KL Rahul Trade Update: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले ट्रेड पर बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) दिल्ली कैपिटल्स के निशाने पर आ गए हैं। वहीं 2025 के सीजन में दिल्ली के लिए खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) भी अगले सीजन से पहले दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के गौरव गुप्ता ने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी संजू सैमसन को अपना हिस्सा बनाने की इच्छुक दिख रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि संजू की ट्रेड डील में दिल्ली बदले में किस खिलाड़ी को राजस्थान को सौंपेगी।
Some #IPLtradeupdate
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) October 15, 2025
Delhi Capitals are keen on getting Sanju Samson in their team. However, they aren’t sure on which player they can trade with RR. Meanwhile, KL Rahul to KKR rumours are still strong with the team really see KL as their solution for captain, opener & possibly

केकेआर को नए कप्तान की तलाश (IPL 20260
2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी। फिर अगले यानी 2025 से पहले केकेआर ने अय्यर को रिलीज कर दिया था। अय्यर के बाद अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी गई जो ज्यादा कुछ सफलता हासिल नहीं कर सके। अब कोलकाता की फ्रेंचाइजी को केएल राहुल को टारगेट करती हुई दिख रही है।
केएल राहुल को केकेआर ने किया टारगेट (IPL 2026)
बताया गया कि राहुल की कोलकाता में जानें की अफवाहें तेज हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान के रूप में देख रही है। इसके अलावा राहुल टीम के लिए ओपनिंग की समस्या भी खत्म कर सकते हैं। हालांकि किसी भी टीम या आईपीएल की तरफ से इस तरह के ट्रेड को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने जीता था खिताब
गौरतलब है कि 2025 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था। यह आरसीबी के लिए 18 सालों में पहली आईपीएल ट्रॉफी रही थी। फ्रेंचाइजी ने यह कमाल रजत पाटीदार की कप्तानी में किया था, जिन्हें उसी सीजन टीम की कमान सौंपी गई थी। 2024 तक दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु की कप्तानी की थी। इसके बाद पाटीदार को जिम्मेदारी मिली थी।
Read more: ICC Rankings: बुमराह-जडेजा टॉप पर, कुलदीप-जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग; रैंकिंग में बदल गई पूरी तस्वीर
Ranji Trophy 2025-26: सिर्फ 5 रन पर गिरे 4 विकेट, फिर CSK कप्तान ने दमदार पारी खेलकर लगाई नैया पार
AUS दौरे से पहले कंगारूओं की नीच हरकत, वीडियो बनाकर No Handshake कॉन्ट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक