IPL 2026: रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की ट्रेड डील कंफर्म, रिटेंशन से पहले हुई आधिकारिक पुष्टि

IPL 2026, Ravindra Jadeja Sanju Samson Trade: रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन के बीच ट्रेड डील कंफर्म हो गई है। अब यह डील आधिकारिक हो गई है।

iconPublished: 15 Nov 2025, 11:05 AM
iconUpdated: 15 Nov 2025, 12:12 PM

IPL 2026, Ravindra Jadeja Sanju Samson Trade: आईपीएल 2026 से पहले सबसे बड़ा ट्रेड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (CSK) के बीच हो गया है, जिसके तहत संजू सैमसन (Sanju Samson) सीएसके का हिस्सा बन गए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) राजस्थान में आ गए हैं। जडेजा के साथ-साथ इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन भी राजस्थान का हिस्सा बने हैं।

आईपीएल के जरिए जारी की गई मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि ट्रेड एग्रीमेंट के तहत जडेजा की फीस 18 से 14 करोड़ रुपये कर दी गई है। वहीं संजू की फीस 18 करोड़ ही है। इसके अलावा इस ट्रेड डील का हिस्सा बनने वाले सैम कर्रन की फीस भी 2.4 करोड़ ही रही।

आसान नहीं (Ravindra Jadeja)

जडेजा और सैम कर्रन के ट्रेड पर सीएसके के मैनेजिंग डायरेक्टर केएस विश्वनाथन ने कहा, "टीम के सफर में बदलाव आसान नहीं होता है। रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को ट्रेड करना, जो एक दशक से ज्यादा वक्त से फ्रेंचाइजी का अटूट हिस्सा रहे हैं और सैम कर्रन को ट्रेड करना टीम के इतिहास में लिए गए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था।"

जडेजा और कर्रन की आपसी सहमति से हुई फैसला (Ravindra Jadeja)

केएस विश्वनाथन ने आगे कहा, "यह फैसला जडेजा और कर्रन दोनों के साथ आपसी समझ से लिया गया। हम जडेजा के असाधारण योगदान और उनके जरिए छोड़ी गई विरासत के लिए तहे दिल से आभारी हैं। हम जडेजा और कर्रन दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

सीएसके में जडेजा का योगदान (Ravindra Jadeja)

बता दें कि रवींद्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। उन्होंने टीम के लिए कुल 12 सीजन तक खेला। इन सीजन में 2018, 2021 और 2023 शामिल रहा, जब टीम ने ट्रॉफी जीती। जड्डू ने सीएसके के लिए 2300 से ज्यादा रन बनाए और 150 से ज्यादा विकेट चटकाए।

सीएसके लिए सैम कर्रन का योगदान

वहीं बात करें सैम कर्रन की, तो वह 2020, 2021 और 2025 में फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। उन्होंने चेन्नई के लिए कुल 28 मैच खेले, जिसमें बैटिंग करते हुए 356 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 23 विकेट अपने खाते में डाले।

Read more: Kagiso Rabada: पहला मुकाबला मिस करने के बाद क्या दूसरे मैच में वापसी कर पाएंगे कगिसो राबाडा? सामने आया फिटनेस अपडेट

Babar Azam: आखिरकार 807 दिनों के बाद खत्म हुआ बाबर आजम का इंतजार, श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर जिताई सीरीज

Jasprit Bumrah: वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठे सवालों पर बरसे जसप्रीत बुमराह, दिया करारा जवाब; जानिए क्या कहा