IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड को लेकर सीरियस बातचीत हो रही है। रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन 18-18 करोड़ के खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स उनके बीच सीधा स्वैप नहीं चाहते हैं।
IPL 2026 से पहले देखने को मिलेगा इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड, रविंद्र जडेजा बनेंगे राजस्थान रॉयल्स तो संजू सैमसन होंगे CSK का हिस्सा?
Table of Contents
IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल के 18 सालों का सबसे बड़ा ट्रेड दिखने वाला है।
पिछले काफी समय से संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने और दूसरी टीम में शामिल होने की खबर सामने आ रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे था। अब बताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा संजू सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं और संजू CSK में जा सकते हैं।

IPL 2026 ट्रेड में रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का नाम
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड को लेकर सीरियस बातचीत हो रही है। रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन 18-18 करोड़ के खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स उनके बीच सीधा स्वैप नहीं चाहते हैं। राजस्थान रॉयल्स चाहती है कि उन्हें एक और प्लेयर मिल जाए। इसी वजह से अब तक डील रुकी हुई है। खबर में खुलासा हुआ है कि RR इस ट्रेड डील में जडेजा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपने साथ जोड़ना चाहता है।
🚨 CSK AND RR TRADE UPDATE. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2025
- Rajasthan Royals have asked CSK for Ravindra Jadeja and Dewald Brevis for Sanju Samson. (Cricbuzz). pic.twitter.com/unRw0WRhwM
IPL 2026: डील में कौन सी चीज बन रही रुकावट
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले मुंबई में हैं और वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बातचीत करना चाहते हैं। RR ब्रेविस की जगह कोई और खिलाड़ी लेने के लिए भी तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स का ये मानना है कि जडेजा दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें ट्रेड करना ही अपने आप में एक बड़ी बात है। अगर RR सिर्फ जडेजा को लेने के लिए मान जाती है, तो ये डील पक्की हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो रवींद्र CSK और संजू RR के साथ ही बने रह सकते हैं।
🚨 Sanju Samson to be traded for Ravindra Jadeja? 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 9, 2025
Cricbuzz can confirm that Chennai Super Kings and Rajasthan Royals are seriously pursuing the trade. Over the last few days the trade deal has come into the realm of active negotiations #IPL2026 pic.twitter.com/bREGgpOTWZ
IPL 2026 ऑक्शन कब?
IPL 2026 ऑक्शन का आयोजन दिसंबर के मध्य में होने वाला है। खबरों की मानें, तो 15 नवंबर से पहले सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है और बताया है कि वो किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज कर रहे हैं। अभी के हिसाब से कुल 6 दिन हैं और इसके पहले ट्रेड को लेकर RR और CSK को किसी एक नतीजे पर पहुंचना पड़ेगा। इसके अलावा भी कुछ ट्रेड देखने को मिल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखा 'शर्मा जी के बेटों' का दम