IPL 2026 से पहले धोनी की टीम को मिलने वाला है नया कप्तान? केएल राहुल को लेकर KKR और CSK में होगी जंग!

KL Rahul: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल को लेकर चर्चा तेज है। राहुल को एमएस धोनी वाली CSK या KKR ट्रेड के जरिए अपना हिस्सा बनाने का प्लान बना रही है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 06:59 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

KL Rahul, IPL 2026 CSK And KKR Keen To Trade: आईपीएल 2026 से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर घमासान मचता हुआ दिख रहा है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में राहुल को लेकर जंग छिड़ती नजर आ रही है। राहुल के चलते चेन्नई को नया कप्तान भी मिल सकता है।

राहुल पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में राहुल बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का शानदार फॉर्म देखकर सीएसके और केकेआर उन्हें अपना हिस्सा बनाने की कोशिश में लग गई हैं।

KL Rahul के लिए CSK और KKR में जंग

SPORTS YAARI को सूत्रों से मिली जानकारी के बाद हम समझते हैं कि इंग्लैंड में राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई और केकेआर की टीमें उन्हें ट्रेड के जरिए आईपीएल 2026 में अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। वहीं दोनों टीमों ने राहुल को कप्तानी का भी ऑफर दिया है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने वाले राहुल टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं।

KL Rahul

इस मामले में आखिरी फैसला दिल्ली कैपिटल्स का होगा, जबकि केएल राहुल का इससे कोई लेना देना नहीं होगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा राहुल को कैश में ट्रेड किया जाता है या फिर किसी खिलाड़ी की जगह उन्हें दोनों में कोई टीम शामिल करती है। चेन्नई राहुल को धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को किया था रिलीज

View this post on Instagram

A post shared by KL Rahul???? (@klrahul)

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में लखनऊ ने राहुल को मेगा ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। राहुल टीम के कप्तान थे। फिर 2025 के मेगा ऑक्शन में राहुल को दिल्ली ने अपना हिस्सा बनाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 में राहुल किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।

Read more: ऑक्शन में RJ महवश और सनी लियोनी आईं नजर, 12.25 करोड़ में बिका खिलाड़ी; खूब जमा रंग

VIDEO: हवा में उड़ रहे थे बेन डकेट, आकाश दीप ने जमीन पर पटका; आउट करने के बाद जो किया वो VIRAL

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अब ले लेना चाहिए संन्यास? BCCI ने फिया नजरअंदाज; दिलीप ट्रॉफी से कटा पता

Karun Nair ने जीता दिल... क्रिस वोक्स हुए चोटिल तो करुण नायर ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने बजाई तालियां; VIDEO

Follow Us Google News