IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल मिनी ऑक्शन अगले महीने भारत से बाहर होगा।
तय हुआ आईपीएल ऑक्शन का वेन्यू, भारत के बाहर होगी क्रिकेटर्स की नीलामी; कब होगा IPL 2026 Auction?
Table of Contents
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के अगले सीजन के लिए होनी वाली ऑक्शन की तारीखों का सभी को इंतजार है। साथ ही इंतजार है कि ये नीलामी भारत में होगी या पिछले साल की तरह बाहर होगी।
आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल मिनी ऑक्शन अगले महीने भारत से बाहर होगा।
IPL 2026 का ऑक्शन विदेश में होगा
आईपीएल ऑक्शन कब और कहां होगा इस पर BCCI ने बड़ा फैसला ले लिया है। आईपीएल 2026 का ऑक्शन विदेश में होने जा रहा है। ये लगातार तीसरा मौका होगा जब ऑक्शन भारत के बाहर होगा। इससे पहले साल 2023 में दुबई और साल 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में होगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुद ये जानकारी दी है। पिछले साल सऊदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन के बाद इस बार मिनी ऑक्शन देखने को मिलेगा।
IPL 2026 Auction कब होगा?
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया, ‘अबू धाबी को ऑक्शन वेन्यू के रूप में चुना गया है।' रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्शन का आयोजन 15 या 16 दिसंबर को होने की संभावना है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर पर पुष्टि BCCI के बयान के बाद ही होगी। देखना ये होगा कि बीसीसीआई इसे लेकर कब आधिकारिक एलान करता है।
ऑक्शन का फैंस को बेसब्री से इंतजार
आईपीएल ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं कि उनकी पसंदीदा टीम किस खिलाड़ी को खरीदेगी। हालांकि, ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो भी खुली हुई है, जिसके तहत खिलाड़ियों की अदला-बदली हो सकती है लेकिन ये विंडो भी ऑक्शन से 7 दिन पहले बंद हो जाएगी।
Read More: IPL Trade की खबरों के बीच बंद हुआ Ravindra Jadeja का इंस्टाग्राम अकाउंट, कहां गायब हुए जडेजा?
Andre Russell: संजू के बाद आंद्रे रसेल के ट्रेड पर आया बड़ा अपडेट, कहीं KKR कर ना दे बड़ा खेला