IPL 2026 Auction में नहीं दिखी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, ये शख्स निभा रहा नीलामी में अहम भूमिका

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में हुआ। ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम की मालिक प्रीति जिंटा टीम के ऑक्शन टेबल पर मौजूद नहीं थीं।

iconPublished: 16 Dec 2025, 05:47 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 05:51 PM

IPL 2026 Auction PBKS Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में पंजाब किंग्स का टेबल दूसरी फ्रेंचाइजी से अलग दिख रहा था। आमतौर पर ऑक्शन के दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा टेबल पर मौजूद रहती थीं, लेकिन आईपीएल 2026 के ऑक्शन में वो गैरमौजूद थीं। उनकी जगह टीम के एक अहम शख्स ने अहम भूमिका निभाई।

आपको बता दें कि आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में हुआ। इस बार ऑक्शन के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन सिर्फ 350 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया। इसमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी थे। 350 में से 112 कैप्ड खिलाड़ी थे, जबकि बाकी 238 अनकैप्ड खिलाड़ी थे।

प्रीति जिंटा की गैरमौजूदगी में इस शख्स ने निभाई अहम भूमिका

प्रीति जिंटा आईपीएल 2026 के ऑक्शन में मौजूद नहीं थीं। हालांकि, पहली बार कप्तान श्रेयस अय्यर ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) की टेबल पर मौजूद थे। उनके साथ टीम के एनालिस्ट सौरभ वॉकर भी थे। इसके अलावा, क्रिकेट ऑपरेशंस के जनरल मैनेजर आशीष तुली, सीईओ सतीश मेनन और स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले भी फैसले लेने में शामिल थे। टीम के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सौरभ अरोड़ा ने भी ऑक्शन के दौरान मैनेजमेंट रोल निभाया।

PBKS पर्स और खाली स्लॉट

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले, पंजाब किंग्स (PBKS) ने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इससे टीम में चार जगह खाली रह गईं, जिनमें से दो विदेशी खिलाड़ियों के लिए थीं। टीम के पास पर्स में 11.5 करोड़ रुपये बचे थे।

पंजाब किंग्स रिटेन खिलाड़ी

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद।

Read More Here:

धोनी के चेले Matheesha Pathirana के लिए KKR ने पानी की तरह बहाया पैसा, 18 करोड़ की लगाई छप्पर फाड़ बोली

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?