Sarfaraz Khan, IPL 2026 Auction: सरफराज खान को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन मे किसी ने नहीं खरीदा। इसके अलावा शॉ पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई।
Sarfaraz Khan, IPL 2026 Auction: सरफराज खान की तूफानी बैटिंग नहीं आई काम, ऑक्शन में अनसोल्ड; पृथ्वी शॉ पर भी नहीं लगी बोली
Sarfaraz Khan, IPL 2026 Auction: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में पहले राउंड के अंदर किसी ने नहीं खरीदा। सरफराज इन दिनों मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं। टी20 टूर्नामेंट में सरफराज ने ऑक्शन के दिन यानी 16 दिसंबर, मंगलवार को सिर्फ 22 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की।
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में सरफराज (Sarfaraz Khan) का स्ट्राइक रेट 331.82 का रहा था। इससे पहले हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी सरफराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उस मुकाबले में उन्होंने 25 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा था। हालांकि सरफराज की यह पारियां आईपीएल टीमों को लुभा नहीं पाईं।
75 लाख था बेस प्राइस (Sarfaraz Khan)
बता दें कि सरफराज 75 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे। उनका नाम आने पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए। बता दें कि सरफराज 2015 से 2023 तक आईपीएल में 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं।

पृथ्वी शॉ पर भी नहीं लगी बोली
सरफराज खान की तरह पृथ्वी शॉ पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई। शॉ भी 75 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे। बताते चलें कि शॉ 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। इसके बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में शॉ पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी। इस बार भी ऐसा ही हुआ। यह लगातार दूसरा साल होगा कि जब शॉ टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे।
शॉ का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 79 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 79 पारियों में उन्होंने 23.94 की औसत और 147.46 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए।
श्रीलंका को वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान ने किया बड़ा घोटाला! भ्रष्टाचार के मामले में होंगे गिरफ्तार?