IPL 2026 Auction के लिए फाइनल लिस्ट तैयार, 1040 खिलाड़ियों की छुट्टी; डी कॉक की हुई सरप्राइज एंट्री

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। लगभग 1040 नाम हटाए गए वही डी कॉक की सरप्राइज एंट्री हुई है।

iconPublished: 09 Dec 2025, 09:24 AM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 09:32 AM

IPL 2026 Auction final list of players: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों से कई दौर की बातचीत के बाद खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। शुरुआत में 1355 खिलाड़ियों का विशाल पूल था, लेकिन टीमों की जरूरतों और प्राथमिकताओं के आधार पर यह संख्या घटाकर सिर्फ 350 पर पहुंच गई, यानी लगभग 1040 खिलाड़ियों की सीधे छुट्टी हो गई।

हालांकि इस छंटनी के बीच एक नाम ने सभी को चौंका दिया और वे था दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक। शुरुआती स्प्रेडशीट में उनका ज़िक्र भी नहीं था, लेकिन फ्रेंचाइजियों की विशेष रिक्वेस्ट पर उन्हें फाइनल लिस्ट में जोड़ा गया

IPL 2026 Auction: डिकॉक की सरप्राइज एंट्री

क्विंटन डिकॉक ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर सभी को हैरान किया था। पिछले आईपीएल सीजन में वे अपने मानकों पर खरे नहीं उतरे थे, इसी कारण केकेआर ने उन्हें रिलीज किया था। बावजूद इसके, फ्रेंचाइजियों ने उन्हें दोबारा ऑक्शन में देखने की इच्छा जताई। इस बार उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया है।

IPL 2025: Quinton de Kock downplays retirement impact after record 97 for KKR vs RR - India Today

IPL 2026 Auction: ग्रीन पर सबसे बड़ी बोली की उम्मीद

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड प्लेयर्स के स्पेशलाइजेशन राउंड से होगी—पहले बल्लेबाज, फिर ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज़ और आखिर में स्पिनर। सबसे ज़्यादा चर्चा ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को लेकर है, जिन्हें बल्लेबाजों के पहले लॉट में रखा गया है। उनके ग्रुप में डेवोन कॉन्वे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और डेविड मिलर जैसे नाम शामिल हैं।

Cameron Green couldn't get going with the bat | ESPNcricinfo.com

IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर लॉट में

ऑलराउंडर्स की श्रेणी इस बार भी फ्रेंचाइजियों के लिए सबसे महत्वूपर्ण होगी। भारतीय बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर लॉट में रखा गया है। अय्यर गेंद और बल्ले से बैलेंस प्रदान करते हैं, इसलिए मिडिल-ऑर्डर में स्थिरता खोज रही टीमें उन पर निवेश कर सकती हैं।

IPL 2026: 70 खिलाड़ियों के बाद शुरू होगा एक्सीलरेटेड राउंड

हर साल की तरह 2026 ऑक्शन में भी एक्सीलरेटेड राउंड देखने को मिलेगा। पहले 70 खिलाड़ियों पर नियमित बोली चलेगी, उसके बाद 71वें से 350वें खिलाड़ी तक की प्रक्रिया तेज मोड में शिफ्ट हो जाएगी।
इस राउंड के बाद फ्रेंचाइजियों को मौका मिलेगा कि वे अनसोल्ड खिलाड़ियों में से अपने पसंदीदा नाम भेजें। इसके बाद उन चुने हुए खिलाड़ियों पर एक बार फिर से बोली लगाई जाएगी, जो कई बार बड़े सरप्राइज और सौदे लेकर आती है।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन