IPL 2026 Auction Update: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
IPL 2026 Auction: कब और कहां होगा अगले आईपीएल का ऑक्शन? तारीख और वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट
IPL 2026 Auction Date And Venue Update: आईपीएल 2026 को लेकर धीरे-धीरे शोर बढ़ता जा रहा है। फैंस टूर्नामेंट को लेकर एक बार फिर उत्साहित होते नजर आ रहे हैं। फिलहाल क्रिकेट प्रेमियों के मन में रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होने और ऑक्शन (IPL 2026 Auction) को लेकर सवाल पैदा हो रहे हैं। अब सामने आई एक रिपोर्ट में ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
उससे पहले आपको बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी के पास रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए आखिरी तारीख 15 नवंबर रखी गई है। इसके बाद अगले महीने मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की मंडी सजेगी।
कब और कहां होगा ऑक्शन? (IPL 2026 Auction)
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अगले यानी 2026 आईपीएल के ऑक्शन 15 दिसंबर को हो सकते हैं। इससे पहले 2024 में ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुए थे। वहीं उससे पहले 2023 के ऑक्शन दुबई में हुए थे। रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार के ऑक्शन भारत में ही हो सकते हैं, लेकिन अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

नवंबर में होंगे महिला आईपीएल के ऑक्शन
महिला आईपीएल यानी WPL 2026 के लिए ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में होगा। यह शुरुआत से टूर्नामेंट का पहला मेगा ऑक्शन होगा। बताते चलें कि महिला आईपीएल की शुरुआत 2023 से हुई थी।
ट्रेड को लेकर चर्चा तेज
आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड को लेकर चर्चा तेज हैं। कहा जा रहा है कि कई बड़े खिलाड़ियों का ट्रेड देखने को मिल सकता है। हालांकि अब तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने ट्रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

बड़े खिलाड़ियों की ट्रेड लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और केएल राहुल का नाम शामिल है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले संजू अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने वाले केएल राहुल अगले सीजन केकेआर की जर्सी में दिख सकते हैं।
'हम आग और बर्फ नहीं, बल्कि...', शुभमन गिल के साथ ओपनिंग साझेदारी पर अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान