IPL 2026 Auction: बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। रिटेंशन ड्रामा के बाद अब सभी की नजरें इस हाई-प्रोफाइल ऑक्शन पर टिकी हैं।
IPL 2026 Auction: बीसीसीआई ने किया आधिकारिक ऐलान, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू तय
IPL 2026 Auction Dates: आईपीएल 2026 के रिटेंशन ड्रामे के खत्म होने के साथ ही अब फैंस की नजरें मिनी ऑक्शन पर टिक गई थीं, और आखिरकार बीसीसीआई ने इसका बड़ा ऐलान कर दिया है। आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, इस बार का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।
पहली बार ऑक्शन भारत के बाहर इस शहर में होने जा रहा है, ऐसे में फ्रेंचाइजियों से लेकर फैंस तक सभी को इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार है। रिटेंशन के बाद टीमों ने अपनी रणनीति लगभग तय कर ली है, लेकिन असली खेल अब ऑक्शन टेबल पर दिखाई देगा। खासकर उन टीमों के लिए, जिन्होंने इस बार कई बड़े नामों को रिलीज किया है और अब नई टीम संरचना की तैयारी में हैं।
IPL 2026: ऑक्शन के लिए कुल 77 स्लॉट हैं खाली
आईपीएल 2026 (IPL 2026) रिटेंशन में कुल 173 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में मिनी ऑक्शन में 77 स्लॉट खाली रह गए हैं, जिनके लिए टीमें 237.55 करोड़ रुपये की संयुक्त पर्स राशि खर्च कर सकती हैं। हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को स्क्वाड में रख सकती है, इसलिए इस बार मध्य स्तर के खिलाड़ियों पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है। कई टीमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के इरादे से ऑक्शन टेबल पर उतरेंगी।
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
The player retention window for #TATAIPL 2026 season closed on November 15, 2025, with all 10 franchises confirming their retained players ahead of the auction.
The #TATAIPLAuction will take place on 16th December at the Etihad Arena in Abu Dhabi.
More details 🔽…
IPL 2026: केकेआर के पास है सबसे बड़ा पर्स
नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, क्योंकि रिटेंशन के बाद उनके पास 64.3 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स है। केकेआर के पास 13 स्लॉट खाली हैं, जिनमें छह विदेशी खिलाड़ियों की जगह भी शामिल है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास नौ स्लॉट भरने के लिए 43.4 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। इतना बड़ा पर्स होने से केकेआर आक्रामक रणनीति अपना सकती है और कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाने का दम रखती है।

IPL 2026: केकेआर ने बड़े प्लेयर्स को किया रिलीज
केकेआर ने इस बार कुछ चौंकाने वाले फैसले किए हैं। फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) और आंद्रे रसेल (12 करोड़) जैसे भारी-भरकम खिलाड़ियों को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया। इनके अलावा क्विंटन डी कॉक और मोईन अली को भी टीम से बाहर किया गया है। इन बड़े नामों के जाने के बाद केकेआर को स्क्वाड नए सिरे से तैयार करना होगा।