IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ के लिए तय हुईं चार टीमें, मुंबई ने आखिर में मारी बाजी; फाइनल के लिए बेलने होंगे पापड़

IPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल कर ली। मुंबई क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी।

iconPublished: 22 May 2025, 12:00 AM
iconUpdated: 22 May 2025, 12:04 AM

IPL 2025 Points Table Update After MI Qualify: आईपीएल 2025 के लिए कुल चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 63वें लीग मैच में मुंबई ने दिल्ली को हराकर अपना रास्ता साफ किया। मुंबई से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि क्वालीफाई करने का बावजूद मुंबई को अभी फाइनल तक पहुंचने के लिए पापड़ बेलने पड़ सकते हैं।

फाइनल खेलने के लिए मुंबई को बेलने पड़ सतके हैं पापड़ (IPL 2025 Points Table Update)

बता दें कि मुंबई ने दिल्ली को हराकर अपने 13वें लीग मैच में जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम ने 16 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लिए। अब टीम को एक लीग मैच और खेलना है। अगर टीम आखिरी लीग मैच गंवा देती है, तो टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दोहरी परीक्षा देनी पड़ सकती है।

दरअसल पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बनाती है। वहीं दूसरे और तीसरे पायदन पर मौजूद टीमों के बीच क्वालीफायर-2 होता है, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर में भी जीत दर्ज करनी पड़ती है।

वहीं क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम के पास एलिमिनेटर मुकाबला खेलकर फाइनल में जगह पक्की करने का एक और चांस होता है। इस लिहाज से अगर मुंबई तीसरे या चौथे पायदान पर रहती हो, तो उन्हें फाइनल में जगह हासिल करने के लिए पहले क्वलीफायर-2 और फिर एलिमिनेटर में जीत हासिल करनी होगी।

आखिरी लीग मैच जीतकर मुंबई को हो सकता है फायदा (IPL 2025 Points Table Update)

अगर मुंबई आखिरी लीग मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम के पास कुल 18 पॉइंट्स हो जाएंगे, जिसके साथ टीम टेबल में दूसरा पायदान हासिल कर सकती है। दूसरे पायदान पर रहकर टीम क्वालीफायर-1 में जीत दर्ज करके सीधा फाइनल का टिकट कटवा सकती है।

टेबल की टॉप-4 टीमें (IPL 2025 Points Table Update)

IPL 2025 Points Table में क्वालीफाई कर चुकीं टॉप-4 टीमों पर नजर डाली जाए, तो गुजरात टाइटंस 18 पॉइंट्स व +0.795 के नेट रनरेट के साथ पहले, आरसीबी 17 पॉइंट्स व +0.482 के नेट रनरेट के साथ दूसरे, पंजाब किंग्स 17 पॉइंट्स व +0.389 के नेट रनरेट के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 16 पॉइंट्स व +1.292 के साथ चौथे पायदान पर है।

Read more:

MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में रखा कदम, वानखेड़े स्टेडियम में 59 रनों से मारी बाजी

Follow Us Google News