IPL 2025 Points Table Update: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए 16वें लीग मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला।
IPL 2025 Points Table: लखनऊ ने मुंबई को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, 16 मैचों बाद ही इन टीमों पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा!
IPL 2025 Points Table Update After LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस को हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 12 रनों से जीत अपने नाम की। यह ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए सीजन की दूसरी जीत रही। इस जीत के साथ लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में भी फेरबदल कर दिया। तो क्या इस मुकाबले के बाद कोई टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी? आइए जानते हैं।
क्या प्लेऑफ से बाहर होगी कोई टीम? (IPL 2025)
बता दें कि लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले से किसी भी टीम को प्लेऑफ की राह में कोई रुकावट नहीं आएगी। अभी सभी टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे चांस हैं।
पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव (IPL 2025)
जीत के साथ लखनऊ पॉइंट्स टेबल में एक पायदान ऊपर खिसक गई। पहले टीम 7वें पायदान पर थी और अब छठे पर आ गई है। वहीं मुंबई इंडियंस हार के साथ एक पायदान नीचे चली गई है। मुंबई पहले छठे नंबर पर थी और अब 7वें पर आ गई है। लखनऊ के पास 4 पॉइंट्स हो गए हैं, जबकि मुंबई के पास 2 पॉइंट्स ही हैं।
टेबल की टॉप-4 टीमें
टेबल में टॉप-4 टीमों पर नजर डाली जाए तो पंजाब किंग्स 4 पॉइंट्स व +1.485 के नेट रनरेट के साथ पहले, दिल्ली कैपिटल्स 4 पॉइंट्स व +1.320 के नेट रनरेट के साथ दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 पॉइंट्स व +1.149 के नेट रनरेट के साथ तीसरे और गुजरात टाइटंस 4 पॉइंट्स व +0.807 के नेट रनरेट के साथ चौथे पायदान पर है।
टॉप-4 के अलावा टेबल में बाकी टीमों का हाल
टॉप-4 के अलावा पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों को देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें, लखनऊ सुपर जायंट्स छठे, मुंबई इंडियंस सातवें, चेन्नई सुपर किंग्स आठवें, राजस्थान रॉयल्स नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद दसवें पायदान पर है।
Read more: