PBKS vs MI मैच के बाद मिल गई IPL 2025 की पहली क्वालीफायर टीम, जानिए पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की स्थिति

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 69वां मैच टॉप-2 में जगह बनाने के लिए बेहद खास रहा। यह मैच 26 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया। जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।

iconPublished: 27 May 2025, 12:00 AM
iconUpdated: 27 May 2025, 12:02 AM

IPL 2025 Points Table After PBKS vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 69वें मैच के बाद प्लेऑफ की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो गई है कि पहले क्वालीफायर मैच में कौन खेल रहा है। बता दें कि आईपीएल 2025 का 69वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जो 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। ऐसे में इस मैच के बाद जानिए कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए आगे हैं।

IPL 2025 Points Table में प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली टीमों की स्थिति

पंजाब किंग्स अपने लीग मैच खत्म करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स के 14 मैचों में 19 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.372 है। गुजरात टाइटंस 14 मैचों में 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर अपना लीग स्टेज खत्म किया है।

दिल्ली कैपिटल्स 14 मैचों में 15 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैचों में 13 अंक लेकर छठे नंबर पर है। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 13 मैचों में 12 अंक और -0.337 नेट रन रेट के साथ सातवें नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मैचों में 12 अंक और -0.305 नेट रन रेट के साथ आठवें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों में 8 अंक और -0.549 नेट रन रेट के साथ नौवें नंबर पर है। यह 14 मैचों में 8 अंक और -0.647 नेट रन रेट के साथ दसवें नंबर पर है।

प्लेऑफ मैच कब खेले जाएंगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर मैच 29 मई को खेला जाना है। इसके बाद एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेला जाना है। ये दोनों मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसके बाद दूसरा क्वालीफायर मैच 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाना है। पहला क्वालीफायर और दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करेगी।

Read More Here:

Jio ने Sony से मिलाया हाथ! ENG vs IND टेस्ट सीरीज के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुआ सौदा

Abhimanyu Easwaran के पिता ने टेस्ट डेब्यू पर किया चौंकाने वाला दावा! छलका दर्द...IPL को ठहराया जिम्मेदार

Follow Us Google News