MI vs PBKS: खराब फील्डिंग, घटिया बॉलिंग और... मुंबई ने पंजाब के खिलाफ क्यों गंवाया मैच? 3 पॉइंट्स में समझें

IPL 2025 MI vs PBKS: आईपीएल 2025 का 69वां लीग मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुकाबले में मुंबई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि मुंबई ने क्यों मैच गंवा दिया।

iconPublished: 27 May 2025, 01:14 AM
iconUpdated: 27 May 2025, 01:16 AM

IPL 2025 MI vs PBKS Why Mumbai Indians Lost Match Against Punjab Kings: आईपीएल 2025 का 69वां लीग मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच (MI vs PBKS) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पंजाब का क्वालीफायर-1 खेलना तय हो गया और मुंबई का यह सपना टूट गया। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले में किन गलतियों की वजह से हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा।

1- कमजोर बैटिंग (MI vs PBKS)

मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 184/7 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए। सूर्या के अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।

अगर सूर्या के अलावा कोई और खिलाड़ी भी बड़ी पारी खेल जाता, तो टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर लेती, जो पंजाब किंग्स के लिए चेज करना आसान नहीं होता।

2- खराब फील्डिंग (MI vs PBKS)

मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की बैटिंग के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खराब फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। पारी की शुरुआत में मुंबई की तरफ से कई कैच छोड़े गए, जिससे पंजाब को शुरुआती झटके नहीं लग सके। अगर कैच पकड़ लिए जाते, तो पंजाब किंग्स के लिए चेज करना बिल्कुल आसान नहीं होता।

3- खराब बॉलिंग

शुरुआती कुछ ओवरों में मुंबई की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा गेंदबाज की लय खराब होती दिखी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई के गेंदबाज अगर अच्छी गेंदबाजी करके शुरुआत में पंजाब के विकेट गिरा लेते, तो विरोधी टीम के लिए रन चेज बिल्कुल भी आसान नहीं होता।

Read more:

PBKS vs MI मैच के बाद मिल गई IPL 2025 की पहली क्वालीफायर टीम, जानिए पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की स्थिति

Follow Us Google News