IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier 2: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला।
MI vs PBKS Qualifier 2: पंजाब ने 11 साल बाद फाइनल में बनाई जगह, मुंबई को रौंदकर किया कमाल; श्रेयस अय्यर ने लूटी महफिल
IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर- 2 पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच (MI Vs PBKS) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में पंजाब ने 5 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। टीम को जीत दिलाने में कप्तान श्रेयस अय्यर सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87* रन बनाए। पंजाब ने 11 साल बाद फाइनल का टिकट कटवाया।
पंजाब ने टॉस जीतकर किया सही फैसला (MI Vs PBKS)
मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने वाली मुंबई ने 20 ओवर में 203/3 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने सबसे बड़ी पारियां खेलते हुए 44-44 रन बनाए।
बड़ा टोटल चेज कर पंजाब ने किया कमाल (MI Vs PBKS)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने पहला विकेट सिर्फ 13 रन के स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह (06) के रूप में गंवा दिया था। इसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस ने दूसरे विकेट के लिए 42(18) टीम को स्थिरता प्रदान की।
टीम ने दूसरा विकेट 55 रन पर प्रियांश के रूप में खोया, जिन्होंने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन स्कोर किए। फिर टीम को तीसरा झटका 72 रन के स्कोर पर जोश इंग्लिस के रूप में लगा। इंग्लिस ने 21 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने चौथे विकेट के लिए 84(47 गेंद) साझेदारी कर टीम को जीत के काफी करीब पहुंचाया। टीम का चौथा विकेट 156 रन पर नेहाल वढेरा के रूप में गिरा, जिन्होंने 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। फिर टीम ने पांचवां विकेट शशांक सिंह (02) के रूप में 169 रन पर खोया।
अटूट साझेदारी
इसके बाद कप्तान अय्यर और मार्कस स्टोइनिस ने छठे विकेट के लिए 38*(15 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी।
Read more:
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर रचा इतिहास, बना दिया खास महारिकॉर्ड