LSG vs DC: मुकेश कुमार ने लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट लेने का इस खिलाड़ी को दिया श्रेय, बोले, 'मैं लगातार उनसे बात करता...'

LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके घर में घुसकर 6 विकेट से हराया। इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर लखनऊ ने शानदार शुरुआत की।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 23 Apr 2025, 10:26 AM
iconUpdated: 23 Apr 2025, 10:27 AM

LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने उनके घर में घुसकर 6 विकेट से हराया। इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और एडन मार्क्रम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जैसे ही मार्क्रम आउट हुए, लखनऊ के एक के बाद एक विकेट गिरने लगे और पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

इस मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने डेथ ओवरों में कम रन खर्चे और इसी के साथ 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी वजह से लखनऊ की टीम 159 रन ही बना सकी।

इस लक्ष्य को दिल्ली ने आसानी से 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुकेश को उनके शानदार गेंदबाजी स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अब मुकेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

LSG vs DC:मुकेश कुमार ने दिया बड़ा बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए मुकेश ने कहा, "इस तरह के प्रदर्शन के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इस विकेट पर गेंदबाजी करना मुझे बहुत पसंद आया। अपना दूसरा ओवर करने से पहले मैंने बाकी गेंदबाजों से सलाह ली और फिर उसी हिसाब से गेंदबाजी की। मैं लगातार अपने कप्तान को भी अपने प्लान बताता रहा।

LSG vs DC
LSG vs DC

मिचेल मार्श का विकेट मैं टीम के लिए बहुत ही सही समय पर ले सका। मैं आईपीएल के शुरुआत से ही इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, अब आगे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।"

LSG vs DC: मुकेश कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी

मुकेश कुमार ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई। इस तेज गेंदबाज ने लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ही लखनऊ की टीम 159 रन ही बना सकी।

LSG vs DC: केएल राहुल और अभिषेक पोरेल की शानदार फिफ्टी

इस मुकाबले में केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने विनिंग शॉट भी लगाया। राहुल ने मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। तो वहीं पोरेल ने भी 36 गेंदों पर 51 रन बनाए। कप्तान अक्षर पटेल भी 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई।

Read More :

Rohit Sharma और विराट कोहली को टी20 से संन्यास के बावजूद कैसे मिला ग्रेड A+ का कॉन्ट्रैक्ट? BCCI ने बताई वजह

IPL 2025: मोहित शर्मा को दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ क्यों किया प्लेइंग 11 से बाहर? जानें क्या है कारण

Follow Us Google News