IPL 2025: RCB कैसे खेल सकती है क्वालीफायर 1 का मैच, आप भी समझें पूरा सिनेरियो

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चार टीमें क्वालीफायर 1 में खेलने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। जिसमें RCB की टीम भी रेस में बनी हुई है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 26 May 2025, 09:58 AM
iconUpdated: 26 May 2025, 09:59 AM

RCB Qualifier 1 Scenario: क्रिकेट जगत के हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का समापन कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के प्लेऑफ के लिए 4 टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। जिसके बाद अब इन चारों ही टीमों के बीच टॉप-2 में आने की रेस दिख रही है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक पहले दो नंबर की टीमों का फैसला नहीं हो सका है। जिसके लिए रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम भी पूरी तरह से तैयार है।

RCB कैसे खेल सकती है क्वालीफायर-1 मैच

आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन पिछले मैच में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने आरसीबी के लिए दिक्कतें बढ़ा दी है। इस मैच में हारने के बाद उनके लिए 29 मई को होने वाले क्वालीफायर 1 मैच में खेलने के लिए अपना दावा कुछ कमजोर हुआ है। लेकिन आरसीबी के लिए क्वालीफायर 1 में खेलने का चांस खत्म नहीं हुआ है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आपको आरसीबी यहां से कैसे खेल सकती है क्वालीफायर-1 मैच।

RCB को लखनऊ के खिलाफ जीत ही पहुंचा सकती है क्वालीफायर 1 में

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम का कमाल का प्रदर्शन रहा है। आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और वो 13 मैच में 17 अंक हासिल कर चुकी है। अब उन्हें अपना अगला लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से खेलना है। लखनऊ से होने वाले मैच में आरसीबी को जीत 19 अंक तक पहुंचा देगी और उनका क्वालीफायर-1 में खेलना पूरी तरह से फिक्स हो जाएगा। क्योंकि वो वहां से कम से कम नंबर-1 या दूसरे नंबर पर खत्म करेगी।

आरसीबी की हार से उन्हें नहीं मिलेगा टॉप-2 का टिकट

लेकिन अब वो ये मैच हारे तो उन्हें तीसरे या चौथे स्थान पर ही रहना होगा। क्योंकि दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स कोई भी जीता तो उनके अंक आरसीबी से ज्यादा हो जाएंगे और वो आसानी से आगे बढ़ जाएंगे। तो वहीं गुजरात टाइटंस के अंक पहले से 18 हैं। ऐसे में वो भी आगे रहेगी। जिससे आरसीबी के लिए तो लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत ही उन्हें क्वालीफायर-1 में पहुंचा सकती है।

Also Read- CSK से इन खिलाड़ियों का रिलीज होना तय, एमएस धोनी पर लटकी!

Follow Us Google News