Harpreet Brar ने तोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कमर, संजू सैमसन की सेना को हराकर पंजाब किंग्स प्लेऑफ से सिर्फ एक जीत दूर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया। यह मैच 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जिसमें नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) ने शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी धमाकेदार पारी खेली।

iconPublished: 18 May 2025, 07:21 PM
iconUpdated: 18 May 2025, 07:33 PM

IPL 2025 59th Match RR vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मैच प्लेऑफ के लिहाज से बेहद खास रहा। यह मैच 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया। जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। यह एक हाई स्कोरिंग मैच था। जिसे पंजाब किंग्स 10 रन से जीतने में कामयाब रही। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो शुरुआत में पंजाब किंग्स के पक्ष में नहीं गया। लेकिन बाद में पंजाब ने इस फैसले को सही साबित कर दिया।

पंजाब किंग्स की पारी

पिछले कई मैचों की तरह पंजाब किंग्स की शुरुआत मिली-जुली रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब ने पावर प्ले में 3 विकेट गंवाए लेकिन 58 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच पंजाब किंग्स सिर्फ एक विकेट खोकर 89 रन बनाने में सफल रही। डेथ ओवरों में पंजाब 1 विकेट खोकर 72 रन बनाने में कामयाब रही। जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 219 रन बनाने में सफल रही। (RR vs PBKS)

पंजाब किंग्स के लिए नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने नाबाद 59 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 233.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 21 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए। इसके अलावा क्वेना एमफाका, वानिंदु हसरंगा और आकाश मधवाल ने 1-1-1 विकेट लिया है। (RR vs PBKS)

राजस्थान रॉयल्स की पारी

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। पावर प्ले में राजस्थान ने सिर्फ एक विकेट खोकर 89 रन बनाए। जबकि 7 से 15 ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन बनाए। जबकि डेथ ओवर में राजस्थान 3 विकेट खोकर सिर्फ 55 रन ही बना सकी। जिसके चलते ये मैच संजू सैमसन की सेना के हाथ से फिसल गया। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 209 रन बनाए लेकिन लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गई। जिसके बाद पंजाब किंग्स इस मैच को 10 रन से जीतने में कामयाब रही। (RR vs PBKS)

राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 50 रन और वैभव सूर्यवंशी ने 40 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मार्को जेनसन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 2-2 विकेट लिए हैं।

RR vs PBKS प्लेइंग इलेवन

  • राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी
    इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे
  • पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
    इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बराड़

Read More Here:

नहीं थम रहीं Delhi Capitals की मुश्किलें! Mustafizur Rahman भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच; जानिए क्या है मजबूरी

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल

Follow Us Google News