सिर्फ 8 चौके और 1 छक्का... MS Dhoni की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, माही की इस गलती की वजह से CSK की शर्मनाक हार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां सीजन कई मायनों में अलग होने की उम्मीद थी। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया। जिसमें एमएस धोनी ने 683 दिन बाद चेन्नई की कप्तानी संभाली।

iconPublished: 11 Apr 2025, 10:54 PM
iconUpdated: 15 Apr 2025, 05:30 PM

IPL 2025 25th Match CSK vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी 689 दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने उतरे। आईपीएल 2025 का यह 25वां मुकाबला था। जो 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमें चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता इस मैच को 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही।

चेन्नई आईपीएल 2025 में लगातार 5 मैच हार चुकी है। आज तक चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में कभी भी लगातार पांच मैच नहीं हारी थी। इस मैच का टॉस कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता। टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो उनके पक्ष में गया।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

पहले पावर प्ले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 31 रन बनाए और 2 विकेट खोए। इसके बाद 7 से 15 ओवर में चेन्नई की टीम पूरी तरह से ढह गई और 5 विकेट खोकर सिर्फ़ 43 रन ही बना सकी। फिर आखिरी पावर प्ले में चेन्नई ने 2 विकेट खोकर सिर्फ़ 29 रन बनाए। पूरे 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स 9 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन ही बना सकी। जो चेन्नई का अब तक का सबसे कम स्कोर बन गया. (CSK vs KKR)

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके बाद विजय शंकर ने 29 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले पावर प्ले में आधे से ज़्यादा रन बनाए थे। कोलकाता ने पहले पावर प्ले में एक विकेट खोकर 71 रन बनाए थे। इसके बाद कोलकाता ने 7 से 10.1 ओवर के बीच एक विकेट खोकर 63 रन बनाए। इस मैच में कोलकाता ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बनाए और 59 गेंदें रहते 8 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही। (CSK vs KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 23 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया। (CSK vs KKR)

CSK vs KKR प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
    इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Follow Us Google News