IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मैच में सबसे ज्यादा चर्चा एमएस धोनी की रही। लेकिन मैच खत्म होने के बाद सुनील नरेन (Sunil Narine) ने मैच जीतकर सुर्खियां बटोरीं। यह मैच 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया था।
MS DHONI की टीम को अकेले हराकर मैन ऑफ द मैच बने सुनील नरेन इस बात है हैं नाखुश, कहा "उम्मीद है अगले मैच में....

IPL 2025 CSK vs KKR Sunil Narine Statement: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सबकी निगाहें लंबे समय बाद कप्तानी कर रहे एमएस धोनी पर थीं, लेकिन जीत के असली हीरो रहे कोलकाता के ऑलराउंड खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine), जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया।
चेन्नई के खिलाफ Sunil Narine का प्रदर्शन
सुनील नरेन (Sunil Narine) ने पहले तो अपनी स्पिन गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा। उन्होंने अपने स्पेल में 3.20 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए। इसके बाद सुनील नरेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। नरेन ने 18 गेंदों पर 244.44 के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए। इसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मैच के बाद उन्होंने अपनी इस दमदार बल्लेबाजी का विस्फोटक फॉर्मूला भी बताया।
सुनील नरेन का बयान
मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपनी परफॉर्मेंस पर खुलकर बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “यह लगभग एक परफेक्ट मैच था। उम्मीद है कि अगली बार मैं कैच भी पकड़ सकूं (विजय शंकर के छूटे कैच का जिक्र करते हुए)। मैं आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, सिर्फ अपनी ताकत पर फोकस करता हूं और उसे बेहतर तरीके से अंजाम देने की कोशिश करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “फ्रेंचाइजी क्रिकेट में तालमेल बैठाना अब आदत बन गई है। जैसे ही पिच और हालात को समझता हूं, उसी अनुसार प्लान बनाता हूं। पावरप्ले में बहुत कुछ तय होता है, और मैं उसी पर अमल करता हूं।”
सुनील नरेन के बल्लेबाजी का ताबड़तोड़ फॉर्मूला
अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुनील नरेन ने बताते हुए कहा, “मेरी बल्लेबाजी का फॉर्मूला बहुत सिंपल है – टीम को तेज शुरुआत देना, जो कभी काम करता है, कभी नहीं।”
CSK vs KKR प्लेइंग इलेवन
- चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा - कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Read More Here:
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात