PBKS vs RR: पंजाब जीत की हैट्रिक लगाएगा या राजस्थान फतह करेगा मोहाली का किला, मैच से पहले जानिए सबसे सटीक भविष्यवाणी कौन बनेगा विजेता?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। यह मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाना है।

iconPublished: 05 Apr 2025, 12:05 AM
iconUpdated: 30 May 2025, 02:45 PM

PBKS vs RR Match Win Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। शनिवार, 5 अप्रैल को लीग का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। पंजाब किंग्स जहां लगातार तीसरी जीत की तलाश में उतरेगा, वहीं राजस्थान रॉयल्स अपनी दूसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में मजबूती हासिल करना चाहेगा।

पंजाब किंग्स इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले जीते हैं और अगर शनिवार को भी जीत दर्ज करती है, तो वह इस सीजन में हैट्रिक लगाने वाली पहली टीम बन जाएगी। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक मैच जीता है और इस मुकाबले में जीत दर्ज कर वह लय पकड़ना चाहेगी।

पिच और मौसम का हाल

मोहाली की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता जाएगा। ऐसे में पहली पारी में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 अप्रैल को मोहाली में मौसम साफ रहेगा। दिन में तापमान 36 डिग्री और रात में 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना बेहद कम है और हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। (PBKS vs RR)

PBKS vs RR मैच प्रेडिक्शन

जानकारों के मुताबिक अगर पंजाब टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करता है और राजस्थान को 170-180 के बीच के स्कोर पर रोक देता है तो पंजाब की जीत की संभावना ज्यादा होगी। वहीं अगर राजस्थान टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करता है. फिर राजस्थान के गेंदबाज पंजाब को 200-210 रन बनाने देते हैं तो राजस्थान के लिए जीतना मुश्किल हो सकता है।

PBKS vs RR स्क्वॉड

  • पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे।
  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा।