मैं खुश हूं... टॉप ऑर्डर में चमके केएल राहुल, कप्तान को नजरअंदाज के इन्हें दिया मैन ऑफ द मैच जीतने का पूरा श्रेय

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मैच 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला गया। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) टॉप ऑर्डर में आए। जिसकी वजह से दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

iconPublished: 05 Apr 2025, 11:00 PM
iconUpdated: 05 Apr 2025, 11:01 PM

IPL 2025 CSK vs DC Player of the Match KL Rahul Statement: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार, 5 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान चेन्नई को 25 रनों से शिकस्त दी और टूर्नामेंट की अंक तालिका में अहम बढ़त हासिल की। घरेलू मैदान पर चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार रही, जिससे टीम के फैंस में मायूसी देखने को मिली।

कोन बना मैच का हीरो?

मैच के हीरो दिल्ली के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) रहे, जिन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। केएल राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने 51 गेंदों पर 150.98 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए। इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

KL Rahul ने छिड़का चेन्नई के घाव पर नमक

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "मैं ऐसे हालातों का आदी हूं। आईपीएल शुरू होने से पहले मैं टॉप ऑर्डर में खेलने की तैयारी कर रहा था। लेकिन जब टीम में एक सीनियर खिलाड़ी नहीं आया, तो कोच ने मुझे नंबर 4 पर खेलने को कहा और मैंने हां कर दी।"

केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा, "आज मुझे टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिला, जिससे मैं खुश हूं। ये सब माइंडसेट की बात होती है। जब आप अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करते हो, तो थोड़ा अनसेटेल्ड फील होता है। पहले कुछ गेंदों में खुद को सेट करना पड़ता है। लेकिन एक बार लय मिल गई तो फिर बस बल्ला और गेंद का खेल होता है।"

अंत में केएल राहुल ने थोड़ी खुद की टांग खींची और कहा, "गर्मी और मौसम ने बुरा हाल कर दिया, पूरी तरह पक गया था! आखिरी में 15-20 रन और बना सकता था, लेकिन अब अगली बार उससे बेहतर करने की कोशिश करूंगा।"

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी
    इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, शेख राशिद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस
  • दिल्ली कैपिटल्स: फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशीष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
    इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, करुण नायर, नलकोंडे, डोनोवन फेरेरा, त्रिपुराना विजय

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

Follow Us Google News