“इस से दोनों देशों के रिश्ते में….” इंजमाम उल हक ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर की टिप्पणी, सुनकर आएगा गुस्सा!

Inzamam Ul Haq: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि ऐसे मैच दोनों देशों के रिश्ते सुधारने में मदद कर सकते हैं।

iconPublished: 31 Jul 2025, 10:25 PM

Inzamam ul Haq statement: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मुकाबला होता है, तो सिर्फ स्टेडियम नहीं, पूरा उपमहाद्वीप सुलग उठता है। एशिया कप 2025 में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और मुकाबले से पहले ही बयानबाज़ियों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) का बयान सामने आया है, जिसे सुनकर भारतीय फैंस भड़क सकते हैं।

कराची में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए इंजमाम (Inzamam Ul Haq) ने भारत-पाक मैच को सिर्फ खेल नहीं, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि ये मुकाबले “रिश्तों को सुधारने का जरिया” हो सकते हैं। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Inzamam ul Haq ने मुकाबले पर दिया बयान

इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-प्रोफाइल मुकाबले हमेशा पसंद किए जाते हैं। ऐसे मैचों से फैंस को रोमांच मिलता है और यह रिश्तों को सुधारने और बातचीत की राह खोल सकते हैं।” हालांकि यह बयान पाकिस्तान की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जहां खेल के बहाने बातचीत की बात की जाती है।

Inzamam-ul-Haq addressed a press conference to announce Pakistan's World Cup squad, Lahore, September 22, 2023

पूर्व कप्तान Inzamam ul Haq ने एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले का स्वागत किया और कहा कि यह खेल से कहीं ज्यादा अहम है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे टूर्नामेंट द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा दे सकते हैं। लेकिन भारत में कई खेल प्रेमियों और विशेषज्ञों ने इंजमाम के इस बयान को ‘राजनीतिक चाल’ करार दिया है।

India beat Pakistan, India won by 7 wickets (with 117 balls remaining)

भारत-पाक मैच कब? एशिया कप शेड्यूल पर नजर

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और यह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। पाकिस्तान अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा, जिसके बाद 14 सितंबर को भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी। आखिरी लीग मैच 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा।

IND vs PAK Cricket Scorecard, 19th Match, Group A at New York, June 09, 2024

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News