INDW vs SLW: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को चौथे टी20 में 30 रन से हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली।
INDW vs SLW: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शतकीय साझेदारी से भारत ने जीता मुकाबला, लगातार चौथी जीत की अपने नाम
INDW vs SLW 4th T20I: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए चौथे मुकाबले में 30 रन की शानदार जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसने मेहमान टीम पर दबाव बना दिया।
सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारत ने इस जीत के साथ 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की विस्फोटक ओपनिंग साझेदारी इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रही, जिसने श्रीलंकाई गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।
INDW vs SLW: मंधाना-शेफाली की जोड़ी ने रचा इतिहास
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की शतकीय साझेदारी कर दी। मंधाना ने संयम और क्लास का शानदार नमूना पेश करते हुए 48 गेंदों पर 80 रन बनाए, जबकि शेफाली ने अपने चिर-परिचित अंदाज में 46 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस साझेदारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 221/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।

INDW vs SLW: स्मृति मंधाना ने छुआ ऐतिहासिक मुकाम
इस पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं। वनडे, टी20 और टेस्ट—तीनों फॉर्मेट में उनकी निरंतरता एक बार फिर देखने को मिली और उन्होंने साबित किया कि क्यों वह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ मानी जाती हैं
INDW vs SLW: ऋचा घोष का फिनिशिंग टच
ओपनर्स के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में तूफानी अंदाज दिखाया। ऋचा ने महज 16 गेंदों में 40 रन ठोक दिए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी ने भारत के स्कोर को और भी खतरनाक बना दिया और श्रीलंका के सामने 222 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया।

INDW vs SLW: अथापथ्थु की जंग, लेकिन भारत का पलड़ा भारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी आक्रामक रही। कप्तान चमारी अथापथ्थु ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर मुकाबले में जान फूंक दी। एक समय श्रीलंका का स्कोर मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन जैसे ही अथापथ्थु का विकेट गिरा, मैच का रुख बदल गया।
भारतीय गेंदबाजों और फील्डर्स ने लगातार विकेट चटकाए और श्रीलंका की पारी 191/6 पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 30 रन से मुकाबला जीतकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।
Read More Here: