INDW vs SLW: 39 वर्षीय खिलाड़ी ने किया कमाल, एक ही ओवर में 3 विकेट चटका कर रच दिया इतिहास

INDW vs SLW: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका की 39 वर्षीय स्पिनर इनोका राणावीरा ने कमाल कर दिया। उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की पारी को बिखेर दिया और इतिहास रच दिया।

iconPublished: 30 Sep 2025, 09:05 PM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 09:16 PM

INDW vs SLW: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले ही मुकाबले में दर्शकों ने एक जबरदस्त मुकाबला देखा। भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच यह मैच रोमांचक बन गया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही श्रीलंका की अनुभवी स्पिनर इनोका राणावीरा। 39 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को हिला कर रख दिया और मैच में नया कीर्तिमान स्थापित किया।

टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। स्मृति मंधाना महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जबकि प्रतीका रावल और हरलीन देओल ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन पारी के 26वें ओवर में इनोका राणावीरा ने इतिहास रच दिया।

INDW vs SLW: राणावीरा का जादू, बिखरी टीम इंडिया

इनोका राणावीरा ने ओवर की पहली गेंद पर हरलीन देओल को पवेलियन भेजा। इसके बाद अगली ही गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज आउट हुईं, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटीं। ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट लेकर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। इस ओवर में तीन विकेट झटकने के बाद भारत 122 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा चुकी थी।

Inoka Ranaweera strruck thrice in an over, India vs Sri Lanka, Women's ODI World Cup, Guwahati, September 30, 2025

टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका था, क्योंकि पहले विकेट के नुकसान के बाद पारी को संभालना मुश्किल हो गया। इनोका की स्पिन और लाइन-लेन्थ ने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और उन्होंने लगातार दबाव बनाए रखा।

INDW vs SLW: टूर्नामेंट में राणावीरा ने रचा इतिहास

इनोका राणावीरा इस मैच में 4 विकेट लेकर श्रीलंका की छठी ऐसी गेंदबाज बन गईं जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा किया। उनकी शानदार गेंदबाजी ने मुकाबले को पूरी तरह रोमांचक बना दिया और उन्हें इतिहास में अपनी जगह दिला दी।

Harleen Deol turns the ball around the corner, India vs Sri Lanka, Women's ODI World Cup, Guwahati, September 30, 2025

INDW vs SLW: भारतीय टीम ने बनाएं 269 रन

बारिश की वजह से इस मुकाबले में खलल देखने को मिला था जिस वजह से मुकाबला 47 ओवरों का रह गया। भारत ने इन 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन वनाए जिसमें अमनजोत सिंह और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था वही हरलीन दियोल ने भी अहम रन जोड़े थे।

READ MORE HERE:

कब मिलेगी भारत को एशिया कप का खिताब? ACC ने बुलाई मीटिंग; सामने आई अपडेट

‘मैं हर लम्हा…’ अंतिम आईसीसी विश्वकप खेल रही सोफी डिवाइन ने दिया भावुक संदेश