Live

INDW vs SAW Final: हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने रच डाला इतिहास, पहली बार जीती वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट चटकाए

INDW vs SAW Final: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने 52 रनों से जीत लिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Nov 2025, 12:00 AM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 12:22 AM

INDW vs SAW Final: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया ने 52 रनों से अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की पारी खेलने के बाद 5 विकेट भी झटकाए। शेफाली वर्मा 87 रन बनाकर आउट हुई थीं।

3 November 2025 00:22 AM

INDW vs SAW Final: भारतीय टीम ने रचा इतिहास

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 52 रनों हराकर टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक के साथ पांच विकेट चटकाए। शेफाली ने 87 रन के साथ दो विकेट चटकाए। भारत ने दो बार फेल होने के बाद अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता।

Follow Us
3 November 2025 00:00 AM

INDW vs SAW Final Live Update: जीत से एक कदम दूर टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में अब जीत से केवल एक विकेट दूर है। साउथ अफ्रीका के 9 विकेट गिर चुके हैं।

Follow Us
2 November 2025 23:45 PM

INDW vs SAW Final Live Update: दीप्ति शर्मा ने बदला मैच का रुख

दीप्ति शर्मा ने बल्ले के बाद गेंद से अचानकर मैच का रुख ही पलट दिया। साउथ अफ्रीकी की दो बल्लेबाजों को दीप्ति शर्मा ने अपने एक ही ओवर में पवेलियन रवाना कर दिया। क्लो ट्रायॉन 9 रन बनाकर आउट हुई।

Follow Us
2 November 2025 23:43 PM

INDW vs SAW Final Live Update: दीप्ति शर्मा ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता

दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने मिलकर टीम इंडिया को वो सफलता दिलाई जिसने लगभग भारत की झोली में वर्ल्ड कप डाल दिया। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवॉर्ड 101 रन बनाकर आउट हुईं।

Follow Us
2 November 2025 22:53 PM

INDW vs SAW Final Live Update: दीप्ति शर्मा ने चटकाया विकेट

साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका सिनालो जाफ्टा के रूप में लगा। जाफ्टा 16 रन बनाकर आउट हुई।

Follow Us
2 November 2025 22:42 PM

INDW vs SAW Final Live Update: शेफाली को मिली दूसरी सफलता

साउथ अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवा दिया है और एक बार फिर टीम इंडिया को ये सफलता शेफाली ने दिलाई है। इस बार उन्होंने मारिजन कैप का बड़ा विकेट हासिल किया है।

Follow Us
2 November 2025 22:41 PM

INDW vs SAW Final Live Update: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

बल्ले से दम दिखाने के बाद से अब शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को बॉल से भी पहली सफलता दिलाई है। शेफाली ने सुने लीस को 25 रन पर पवेलियन रवाना किया।

Follow Us
2 November 2025 21:49 PM

INDW vs SAW Final Live Update: एनेके बॉश आउट

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका श्री चरणी ने एनेके बॉश के रूप में दिलाया। एनेके बॉश बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गईं।

Follow Us
2 November 2025 21:39 PM

INDW vs SAW Final Live Update: ताजमिन ब्रिट्स लौटी पवेलियन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथ पहली सफलता ताजमिन ब्रिट्स के रूप में लगी। रेणुका ठाकुर की गेंद पर अमनजोत कौर ने शानदार थ्रो करते हुए ब्रिट्स को पवेलियन रवाना किया।

Follow Us
2 November 2025 20:25 PM

INDW vs SAW Final Live Update: टीम इंडिया ने बनाए 298 रन

विमेंस व्र्लड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 299 रनों का टारगेट रखा है।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। स्मृति मंधाना 45, शेफाली वर्मा 87, जेमिमा रोड्रिग्स 24, कप्तान हरमनप्रीत कौर 20, दीप्ति शर्मा 58, अमनजोत कौर 12, ऋचा घोष ने 34 रन बनाए।

टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं। अब साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 299 रनों की जरूरत होगी।

Follow Us
2 November 2025 20:16 PM

INDW vs SAW Final Live Update: दीप्ति शर्मा ने लगाई फिफ्टी

विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली वर्मा के बाद से अब दीप्ति शर्मा ने भी शानदार अर्द्धशतक लगाया है। दीप्ति ने 53 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाए।

Follow Us
2 November 2025 18:58 PM

INDW vs SAW Final Live Update: भारत को लगा तीसरा झटका

टीम इंडिया को तीसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगा। जेमिमा 37 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुई। टीम इंडिया ने 30 ओवर तक 3 विकेट के नुकासन पर 170 का आंकड़ा पार कर लिया है।

Follow Us
2 November 2025 18:57 PM

INDW vs SAW Final Live Update: शेफाली वर्मा शतक से चूकीं

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। शेफाली वर्मा 87 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। टीम ने ये विकेट 166 रन के स्कोर पर गंवाया है।

Follow Us
2 November 2025 18:13 PM

INDW vs SAW Final Live Update: शेफाली वर्मा ने लगाई फिफ्टी

टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने विश्व कप 2025 की पहली फिफ्टी लगाई।

Follow Us
2 November 2025 18:12 PM

INDW vs SAW Final Live Update: स्मृति मंधाना हुई आउट

टीम इंडिया को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। मंधाना अर्द्धशतक से चूक गई वो 45 रन बनाकर आउट हुईं।

Follow Us