INDW vs SAW Final: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने 52 रनों से जीत लिया है।
INDW vs SAW Final: हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने रच डाला इतिहास, पहली बार जीती वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट चटकाए
INDW vs SAW Final: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया ने 52 रनों से अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की पारी खेलने के बाद 5 विकेट भी झटकाए। शेफाली वर्मा 87 रन बनाकर आउट हुई थीं।
INDW vs SAW Final: भारतीय टीम ने रचा इतिहास
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 52 रनों हराकर टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक के साथ पांच विकेट चटकाए। शेफाली ने 87 रन के साथ दो विकेट चटकाए। भारत ने दो बार फेल होने के बाद अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता।
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
Congratulations to #TeamIndia on winning their maiden ICC Women's Cricket World Cup 🇮🇳
Take. A. Bow 🙌#WomenInBlue | #CWC25 | #Final | #INDvSA pic.twitter.com/rYIFjasxmc
INDW vs SAW Final Live Update: टीम इंडिया ने बनाए 298 रन
विमेंस व्र्लड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 299 रनों का टारगेट रखा है।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। स्मृति मंधाना 45, शेफाली वर्मा 87, जेमिमा रोड्रिग्स 24, कप्तान हरमनप्रीत कौर 20, दीप्ति शर्मा 58, अमनजोत कौर 12, ऋचा घोष ने 34 रन बनाए।
टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं। अब साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 299 रनों की जरूरत होगी।