INDW vs SAW: बारिश ने बिगाड़ा विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का मजा, कितने बजे से और कितने ओवर का होगा मुकाबला?

INDW vs SAW: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें बारिश ने खलल डाल रखा है।

iconPublished: 02 Nov 2025, 04:13 PM
iconUpdated: 02 Nov 2025, 04:20 PM

INDW vs SAW Weathe Update and match timings: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी, वह पहली बार विश्वकप की विजेता बनेगी।

हालांकि, मुकाबले की शुरुआत में मौसम ने खलल डाल दिया है। नवी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया। बीच-बीच में बारिश रुकने के बावजूद आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल शुरू होने में बार-बार देरी हो रही है। इसी बीच, इस फाइनल मुकाबले की कट-ऑफ टाइमिंग को लेकर भी अहम अपडेट सामने आई है।

INDW vs SAW: मुकाबला कब शुरू हो सकता है?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह फाइनल मुकाबला बारिश रुकते ही और आउटफील्ड के सूखते ही शुरू हो जाएगा। हालांकि, मैच शुरू होने का कट-ऑफ समय भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे तय किया गया है। अगर इस समय तक खेल शुरू हो जाता है, तो दर्शकों को 20-20 ओवर का मुकाबला देखने को मिलेगा।

Aerial view of a large green cricket field partially covered by a large white sheet to protect from rain, with visible stadium seating in pink and purple hues filled with spectators, event banners and flags around the boundaries, ground staff in white uniforms adjusting the covers near the edges, and scattered umbrellas indicating ongoing rain.

INDW vs SAW: अगर फिर से बारिश ने डाली खलल?

अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह फाइनल मुकाबला रात 9:30 बजे तक शुरू हो जाता है, तो अंपायर हर संभव कोशिश करेंगे कि बीच में रुकावट आने के बावजूद मुकाबले का परिणाम आज ही निकल सके। लेकिन यदि बारिश नहीं रुकती या खेल शुरू ही नहीं हो पाता, तो यह फाइनल मुकाबला रिज़र्व डे पर खेला जाएगा।

Aerial view of DY Patil Stadium in Navi Mumbai with its distinctive curved roof structure and DY Patil logo on the facade surrounded by urban buildings and a cable-stayed bridge in the background. The green field has brown pitches marked with white lines and protective covers partially removed near the center. Small groups of players in dark uniforms stand on the outfield while ground staff in yellow vests operate vehicles nearby. Blue advertisement banners for Star Sports and Star Cricket on the boundary edges with scattered white covers on the grass under overcast skies.

INDW vs SAW: जल्द शुरू हो सकता है मुकाबला

इस खबर के लिखे जाने तक मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई में बारिश रुक गई है और मैदान को खेलने योग्य बनाने का काम जारी है। अपडेट्स के अनुसार, मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होने की संभावना है, जबकि टॉस भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा। फिलहाल, अब तक मुकाबले के ओवरों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल