INDW vs SAW: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के फाइनल मुकाबले में अमनजोत कौर ने लक्ष्य का बचाव करते हुए रन आउट के जरिए भारतीय टीम को पहला विकेट दिलाया।
INDW vs SAW: रन चुराने की फिराक में थीं ताजमिन, तभी अमनजोत कौर ने मारा ऐसा थ्रो; मुंह लटकाकर पवेलियन लौटी ब्रिट्स
INDW vs SAW, Amanjot Kaur runout: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का फाइनल मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल रही है। दोनों टीमों के पास इस मुकाबले को जीतकर पहली बार विश्वकप खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन अमनजोत कौर ने अपने सटीक थ्रो से एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है।
INDW vs SAW: अमनजोत कौर ने रन आउट से चटकाया विकेट
इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद अमनजोत कौर के सटीक थ्रो ने भारत को पहली सफलता दिलाई।
A quick pick-up and a 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2025
Elation all around as #AmanjotKaur’s direct-hit provides the breakthrough Team India needed! #TanzimBritts makes her way back! 💥#CWC25 Final 👉 #INDvSA, LIVE NOW 👉 https://t.co/gGh9yFhTix pic.twitter.com/EP9eYuZ2zi
10वें ओवर की तीसरी गेंद पर तजमीन ब्रिट्स ने मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की, लेकिन मिड-ऑन पर मौजूद अमनजोत कौर ने तेज़ी से गेंद को पकड़ा और डायरेक्ट हिट से ब्रिट्स को रन आउट कर दिया। इस शानदार थ्रो से टीम इंडिया को पहली बड़ी सफलता मिली।
INDW vs SAW: भारतीय टीम ने वापसी करने का किया प्रयास
साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की, जहां दोनों सलामी बल्लेबाज़ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, अमनजोत कौर ने रन आउट के जरिए भारत को पहली सफलता दिलाई, और इसके अगले ही ओवर में श्री चारणी ने एक और विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका पर दबाव बना दिया।
INDW vs SAW: 299 रनों का है लक्ष्य
इस मुकाबले (INDW vs SAW) की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत प्रदर्शन किया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की अहम पारी खेली। दोनों की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 298 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 299 रनों का लक्ष्य दिया।
Read More Here:
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर