INDW vs NZW: ‘आसान नहीं था लेकिन…’ न्यूज़लैंड को हराने के बाद हरमनप्रीत कौर ने बताई वापसी की कहानी, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया कदम

INDW vs NZW: न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने पूरी टीम को वापसी का श्रेय दिया है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा।

iconPublished: 24 Oct 2025, 12:25 AM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 12:31 AM

Harmanpreet Kaur after INDW vs NZW: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में उनकी गाड़ी थोड़ी लड़खड़ा गई। टीम ने लगातार तीन मुकाबले गंवा दिए, जिसकी वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल नजर आने लगा।

ऐसे में भारत को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतना जरूरी था। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा। इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश नजर आईं और उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी।

INDW vs NZW: हरमनप्रीत कौर ने जीत पर की टिप्पणी

हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले (INDW vs NZW) के बाद बताया कि ये जीत और वापसी आसान नहीं थी लेकिन इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। उन्होंने पोस्ट मैच में कहा “यह आसान नहीं था। लेकिन हमारी टीम को श्रेय जाता है कि हमने आज जिस तरह से लड़ाई लड़ी। हमें पता था कि यह मैच कितना महत्वपूर्ण है और जिस जोश के साथ हम मैदान पर उतरे, उससे मैं बहुत खुश हूँ। हम अच्छी शुरुआत तो कर रहे थे, लेकिन अफसोस कि उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।”

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur got together to celebrate with Kranti Gaud, India vs New Zealand, Women's ODI World Cup, Navi Mumbai, October 23, 2025

INDW vs NZW: घर पर खेलने पर फैंस को होती है उम्मीदें

इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने बताया कि जब आप घरेलू मैदान पर खेलते हो तो फैंस को काफी उम्मीद होती है। उन्होंने अपने बयान में कहा ‘जब भी आप अपने घर में खेलते हैं, तो सभी की आपसे बहुत उम्मीदें होती हैं। चाहे टीवी पर बात हो रही हो या मैदान में, हमेशा यही कहा जाता है कि यह हमारा घर है और दर्शक हमारे लिए चीयर कर रहे हैं। यही वह पल होता है जिसका आनंद लेना चाहिए, न कि दबाव लेने का। पिछले दो दिनों में हमने इसी बारे में बात की थी। मुझे पता है कि बहुत सी चीजें हमारे अनुसार नहीं रहीं, लेकिन आज का दिन हमारा था। और मैं बहुत खुश हूँ कि हमने खुद को जिस तरह से मैदान पर प्रस्तुत किया, वह शानदार था।”

Harmanpreet Kaur stands on a cricket field wearing a blue India national team jersey with the BCCI emblem and India text on the front, smiling at the camera with her hair tied back and small earrings visible, background shows blurred stadium seating and lighting.

INDW vs NZW: वापसी के लिए टीम को दिया श्रेय

लगातार 3 मुकाबले गवाने के बाद भारतीय टीम के ऊपर सवाल खड़े हो रहे थे। हालांकि हरमनप्रीत कौर ने टीम को श्रेय देते हुए कहा ‘टीम के हर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई और जिस तरह हम एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे थे, वह काबिल-ए-तारीफ था (तीन हार के बाद)। इससे साफ झलक रहा था कि हम कितने सकारात्मक हैं। भले ही पिछली तीन मैच हमारे अनुसार नहीं गए, लेकिन हमें पता था कि यह हमारी असली पहचान नहीं है और हम इसे बदलेंगे और आज वही सही समय था। मैं बहुत खुश हूँ कि हमने मिलकर यह काम किया।”

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल